Sunday, December 29, 2024

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर 77 वें सत्र के प्रशिक्षणार्थियों का रेसीडेंसी कोठी भ्रमण  ।

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के निर्देशन एवं श्रीमती सौम्या जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( प्रशिक्षण) पी टी सी इंदौर एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में सीडीआई श्री सुरेश कुमार मौर्य की उपस्थित में 77 वे नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र वें के प्रशिक्षुओं को इतिहासकार जफर अंसारी द्वारा कृषि कॉलेज,डेली कॉलेज, ठगी जेल एवं रेसीडेंसी कोठी के स्वर्णिम इतिहास की जानकारी दी गई ।

इस दौरान निरीक्षक श्री विजय लोधी, निरीक्षक श्री प्रतीक शर्मा, निरीक्षक श्री हरजेन्द्र सिंह चौहान, निरीक्षक श्रीमती प्रियंका कामले, उप निरीक्षक श्री जगदीश सिंह ,उप निरीक्षक श्रीमती अर्चना पांडे ,सहा उप निरीक्षक श्रीमती निधिका चौहान एवं कुल 241 प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।















Friday, December 27, 2024

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविघालय इंदौर में महिला संबंधी अपराधों में विवेचकों की दक्षता बढ़ाने के लिए 05 दिवसीय सेमिनार संपन्न ।*

पुलिस प्रशिक्षण महाविघालय इंदौर में पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं बी.पी. एंड आर.डी के मार्गदर्शन में Women Safety Under Nirbhaya Fund Scheme के तहत विवेचकों के लिए सेमिनार आयोजित किया गया ।

 पुलिस अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण आज दिनांक 27/12/24  को पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर में संपन्न किया गया । पुलिस प्रशिक्षण महाविघालय की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण)श्रीमती सौम्या जैन  समापन कार्यक्रम मे मुख्य अथिति के रूप मे उपस्थित रहे ।                                  श्री राजेश कुमार सिंह उप पुलिस महानिरीक्षक पीआरटीएस इन्दौर, उप पुलिस अधिक्षक श्रीमती शैलजा पटवा,एडीपीओ श्रीमती कर्णिका दीक्षित, एडीपीओ श्री विनय गुप्ता, एडीपीओ सुश्री ज्योति आर्य, वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमती सुचिता पाण्डेय, डाँ जितेन्द्र सिंह तोमर (MD Forensic Medicine, MBA Hospital Management Associate professor), Prof (Dr) प्रिया सपाहा Dean-School of Law & Public Policy Avantika University, एडवोकेड सुश्री आशी वैद्य, श्रीमती वन्चना सिंह परिहार, निरीक्षक श्रीमती अमृता सोलंकी, निरीक्षक श्री प्रतीक शर्मा निरीक्षक श्री हरजेन्द्र सिंह एवं निरीक्षक श्री मनोज कटारिया के द्वारा 05 वसीय सेमिनार मे व्याख्यान दिया गया ।

समाप्ति उपरांत अतिथि व्याख्याताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा  द्वारा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए ।

 उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा   द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं मंच संचालन निरीक्षक श्री आनन्द चौहान द्वारा किया गया । उक्त सेमिनार में इंदौर जोन के उप पुलिस अधीक्षक 02 ,निरीक्षक-14 ,उप निरीक्षक 12, सहा उप निरीक्षक 01  कुल 29 पुलिस अधिकारी सम्मिलित रहे ।















Monday, December 23, 2024

 

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविघालय इंदौर में महिला संबंधी अपराधों में विवेचकों की दक्षता बढ़ाने के लिए सेमिनार आयोजित ।*

पुलिस प्रशिक्षण महाविघालय इंदौर में पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं बी.पी. एंड आर.डी के मार्गदर्शन में Women Safety Under Nirbhaya Fund Scheme के तहत विवेचकों के लिए सेमिनार आयोजित किया गया ।

 

पुलिस अधिकारियों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण आज दिनांक 23/12/24  से पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर में प्रारंभ किया गया । प्रशिक्षण सत्र का विधिवत उद्घाटन श्री राजेश कुमार सिंह (भा.पु.से) उप पुलिस महानिरीक्षक पीआरटीएस इन्दौर के द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।पुलिस प्रशिक्षण महाविघालय की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण)श्रीमती सौम्या जैन के द्वारा उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय का स्वागत कर सेमीनार के उद्देश्य के बारे में प्रतिभागियों को संबोधित किया,

                  तत्पश्चात उपरोक्त सेमीनार के प्रथम दिवस उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह (भा.पु.से) पीआरटीएस इन्दौर ,के द्वारा भारत में महिलाओं की वर्तमान और अतीत की सामाजिक और आर्थिक स्थिति के  संबंधी व्याख्यान दिया ।

                  एडीपीओ श्रीमती कर्णिका दीक्षित एडीपीओ द्वारा महिलाओं के विरुद्ध अपराध के संबंध में नवीन कानूनी प्रावधान एवं नवीन संसोधन  संबंधी व्याख्यान दिया।

                  निरीक्षक श्रीमती अमृता सोलंकी द्वारा नैतिक दुव्यर्यापार(निवारण) अधिनियम 1956 संबंधी व्याख्यान दिया।

                  एडीपीओ श्री विनय गुप्ता द्वारा घरेलू हिंसा अधिनियम और पुलिस की भूमिका के संबंध में विख्यान दिया गया।उक्त सेमिनार में इंदौर जोन के उप पुलिस अधीक्षक 02 ,निरीक्षक-14 ,उप निरीक्षक 12, सहा उप निरीक्षक 01  कुल 29 पुलिस अधिकारियों प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है ।












Saturday, December 21, 2024

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में विश्व ध्यान दिवस  आयोजित

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के निर्देशन एवं श्रीमती सौम्या जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( प्रशिक्षण) पी टी सी इंदौर के मार्गदर्शन में विश्व ध्यान दिवस  पर ध्यान सञ  आयोजित किया गया , विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर डॉक्टर निशा जोशी, ध्यान एवं योग विशेषज्ञ द्वारा ध्यान कैसे लगाया जाए। मुद्रा एवं आसन के द्वारा बताए गए । ध्यान से आपके जीवन में उपजे तनाव संवाद कौशल पारिवारिक समस्या एवं सकारात्मक गुण का विकास होता है, विश्व ध्यान दिवस कार्यक्रम का लाभ पीटीसी इंदौर में नवआरक्षक 77 वे बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 232 प्रशिक्षणार्थी ने लिया निरीक्षक श्री आनंद चौहान द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त किया । इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा , निरीक्षक श्री महेंद्र पांडे, निरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य निरीक्षक इमरत लाल धुर्वे तथा इंडोर और आउटडोर स्टाफ कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।












 


Tuesday, December 17, 2024

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में  " सीपीआर " विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित**

 

दिनांक 17/12/2024 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के निर्देशन एवं श्रीमती सौम्या जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( प्रशिक्षण) पी टी सी इंदौर के मार्गदर्शन में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया , जिसका विषय "सीपीआर" था। सेमिनार में ह्रदय रोग विशेषज्ञ श्रीमती सरिता राव अपोलो हॉस्पिटल इंदौर ने सीपीआर व प्राथमिक उपचार संबंधी व्याख्यान दिया । व्याख्यान का लाभ पीटीसी इंदौर में नवआरक्षक 77 वे बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 232 प्रशिक्षणार्थी ने लिया । निरीक्षक श्री आनंद चौहान द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त किया । इस दौरान डॉ श्री प्रदीप जोशी, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा, उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा , निरीक्षक श्री महेंद्र पांडे तथा प्रधान आरक्षक बबीता,  प्रधान आरक्षक आतिफ , आरक्षक श्रीमती ज्योति ठाकुर, आरक्षक मनोज कार्यक्रम में उपस्थित रहे।