Wednesday, October 9, 2024

 

जेंडर एंव बाल आधारित अपराधो में विवेचना एंव साक्ष्य संकलन posco j.j act ) एवं एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट के प्रावधान तथा भूमिका पर वेबिनार ।

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर में पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण शाखा के कोर्स कैलेंडर के अनुसार तीन दिवसीय वेबिनार दिनांक 07/10/2024 से 10/10/2024 को जेंडर एंव बाल आधारित अपराधो में विवेचना एंव साक्ष्य संकलन posco j.j act ) एवं एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट के प्रावधान तथा भूमिका पर वेबिनार आयोजित किया जा रहा है।। प्रथम दिवस में सहायक लोक अभियोजन अधिकारी श्री मानसिंह वसुनिया  द्वारा POSCO ACT पर व्याख्यान दिया, तत्पश्चात निरीक्षक श्रीमती टीना शुक्ला द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट के प्रावधान तथा भूमिका पर व्याख्यान दिया गया। दिनांक 08/10/2024 द्वितीय दिवस में सहायक लोक अभियोजन अधिकारी श्री विनय गुप्ता द्वारा J.J ACT पर व्याख्यान दिया, तत्पश्चात सहायक लोक अभियोजन अधिकारी श्री राजेश शुक्ला द्वारा JJB & SPECIAL COURTS FOR POSCO पर व्याख्यान दिया गया। दिनांक 9/10/2024 तृतीय दिवस में सहायक लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती कर्णिका दीक्षित द्वारा FUNCTION OF J.J.B – CWL & SJPU पर व्याख्यान दिया, तत्पश्चात निरीक्षक कविता अलावा द्वारा जेंडर एंव बाल आधारित अपराधो में विवेचना एंव साक्ष्य संकलन posco j.j act )पर व्याख्यान दिया गया।जिसमें इन्दौर झोन के आरक्षक, प्रधान आरक्षक , सहायक उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक, निरीक्षक स्तर के कुल 85 अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुये ।
















No comments:

Post a Comment