सामाजिक सरोकार भूरी टेकरी थाना कनाडिया में आयोजित।
दिनांक 9 अक्टूबर 2024 को पुलिस मुख्यालय
के निर्देशानुसार सामाजिक सरोकार अभियान के तहत पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर
की प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक
श्री अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में निरीक्षक श्री आनंद सिंह चौहान श्री स्वराज डाबी
श्री महेंद्र पांडे श्री हरि चरण ना गर श्री विशाल यादव श्रीमती अमृता सोलंकी एवं
स्टाफ के साथ में स्थानीय भूरी टेकरी थाना कनाडिया स्लम एरिया में निवासरत बच्चों
एवं रहवासियों के बीच जाकर सर्वप्रथम डीएसपी श्री अनिल वर्मा श्री आनंद सिंह चौहान
श्री महेंद्र पांडे एवं श्री हरीश चरण नागर के द्वारा गीत संगीत के माध्यम से
बच्चों में ऊर्जा भर देने वाला गीत गाकर उत्साह वर्धन किया बच्चों के द्वारा गरबा
नृत्य किया गया तत्पश्चात श्रीमती अमृता सोलंकी के द्वारा बच्चों में गुड टच बेड
टच एवं अन्य प्रकार के सामाजिक अपराध नशा जुआ सट्टा आदि के बारे में विस्तार से
जानकारी दी गई निरीक्षक श्री स्वराज डाबी द्वारा साइबर क्राइम सावधानियों के बारे
में जानकारी दी गई । डीएसपी श्री अनिल वर्मा के द्वारा बच्चों में पुलिस के प्रति
डर एवं भ्रांतियां को उनके साथ घुलमिलकर के दूर किया गया कार्यक्रम में करीब 400 के लगभग छोटे-बड़े
बच्चे 200 के आसपास महिलाएं और करीब 50 की संख्या में पुरुष उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक श्री आनंद सिंह चौहान के द्वारा किया गया कार्यक्रम
के पश्चात उपस्थित सभी बच्चों को स्वल्पाहार का वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment