Tuesday, October 15, 2024

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में विषय दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016पर सेमिनार आयोजित**

आज दिनांक 15/10/2024 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा के मार्गदर्शन मे सेमिनार आयोजित किया गया था, जिसका विषय दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016था।निरीक्षक श्रीमती अमृता सोलंकी द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त किया गया। अतिथि व्याख्याता द्वारा व्याख्यान दिए गए।

श्रीमती कर्णिका दीक्षित एडीपीओ पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर द्वारा विकलांग व्यक्तियों के संबंध में कानूनी प्रावधान, दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016,कौशल विकास नियोजन अपराध एवं शास्त्रीय विषय पर व्याख्यान दिया गया।

श्रीमती सुचिता तिर्की बेक संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्रशासनिक विभाग के स्थानीय कार्यालय एवं शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी विषय पर व्याख्यान दिया गया।

हरिओम पंडित एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज भारत सरकार इंदौर द्वारा विकलांग व्यक्तियों के अधिकार एवं कानूनी ढांचे संचार कौशल और सहायक उपकरण,दिव्यांग व्यक्तियों से जुड़ी शिकायतों का निराकरण, विकलांगता विशेषज्ञ और संगठनों के साथ सहयोग विषय पर व्याख्यान दिया गया।

श्री ज्ञानेंद्र पुरोहित आनंद मूक बधिर समिति द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों की पुलिस से अपेक्षाएं, विकलांग व्यक्तियों की असुरक्षा दिव्यांगजन से संबंधित केस स्टडी,विकलांगता एवं उसके प्रकार, विकलांगता के कारण और रोकथाम, विकलांग बच्चों के प्रति माता-पिता की प्रतिक्रिया, विकलांगता के बारे में मिथक एवं भ्रांतियां विषय पर व्याख्यान दिया गया।

श्रीमती मोनिका पुरोहित आनंद मूकबधिर समिति द्वारा सांकेतिक भाषा,विषय पर व्याख्यान दिया गया।

श्रीमती रीना जैन द्वारा पुलिस जांच में सांकेतिक भाषा का महत्व विषय पर व्याख्यान दिया गया।

 

कार्यक्रम में इंदौर जोन के कुल 28 पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। जिनमें प्रधान आरक्षक, सहायक उप निरीक्षक एवं उप निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

प्रधान आरक्षक आतिफ खिलजी प्रधान आरक्षक अंजना तोमर आरक्षक ज्योति ठाकुर आरक्षक विजय द्वारा टेक्निकल सहायता की गई।











No comments:

Post a Comment