पुलिस प्रशिक्षण
महाविघालय इंदौर में महिला संबंधी अपराधों में विवेचकों की दक्षता बढ़ाने के लिए 05 दिवसीय
सेमिनार संपन्न ।*
पुलिस प्रशिक्षण
महाविघालय इंदौर में पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं बी.पी. एंड आर.डी के मार्गदर्शन में
Women
Safety Under Nirbhaya Fund Scheme के तहत विवेचकों के लिए सेमिनार
आयोजित किया गया ।
पुलिस अधिकारियों का
पांच दिवसीय प्रशिक्षण आज दिनांक 27/12/24
को पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर में संपन्न किया गया । पुलिस
प्रशिक्षण महाविघालय की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण)श्रीमती सौम्या जैन समापन कार्यक्रम मे मुख्य अथिति के रूप मे
उपस्थित रहे । ◦ श्री राजेश कुमार सिंह उप पुलिस महानिरीक्षक पीआरटीएस इन्दौर, उप पुलिस अधिक्षक श्रीमती शैलजा पटवा,एडीपीओ श्रीमती कर्णिका दीक्षित, एडीपीओ श्री विनय गुप्ता, एडीपीओ सुश्री ज्योति आर्य, वैज्ञानिक अधिकारी श्रीमती सुचिता पाण्डेय, डाँ जितेन्द्र सिंह तोमर (MD Forensic Medicine, MBA Hospital Management Associate professor), Prof (Dr) प्रिया सपाहा Dean-School of Law & Public Policy Avantika University, एडवोकेड सुश्री आशी वैद्य, श्रीमती वन्चना सिंह परिहार, निरीक्षक श्रीमती अमृता सोलंकी, निरीक्षक श्री प्रतीक शर्मा निरीक्षक श्री हरजेन्द्र सिंह एवं निरीक्षक श्री मनोज कटारिया के द्वारा 05 वसीय सेमिनार मे व्याख्यान दिया गया ।
समाप्ति उपरांत अतिथि व्याख्याताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया
गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती
शैलजा पटवा द्वारा सभी प्रतिभागियों को
सर्टिफिकेट प्रदान किए गए ।
उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा द्वारा आभार
व्यक्त किया गया एवं मंच संचालन निरीक्षक श्री आनन्द चौहान द्वारा किया गया । उक्त
सेमिनार में इंदौर जोन के उप पुलिस अधीक्षक 02 ,निरीक्षक-14 ,उप निरीक्षक 12, सहा उप निरीक्षक 01 कुल 29 पुलिस अधिकारी सम्मिलित रहे ।