Monday, March 28, 2022

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर में पुलिस कमिश्नरेट इंदौर के विवेचकों की दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से  फोरेन्सिक साइंस एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों की उपयोगितापर रिफ्रेसर कोर्स का आरम्भ दिनांक 25/02/22 से किया गया था ।

 

रिफ़्रेशर कोर्स मे वैज्ञानिक अधिकारी सुचिता पाण्डेय के द्वारा निम्न विषयों पर सिखलाई दी गयी

1. विभिन्न प्रकार के काईम सीन का

काल्पनिक घटनास्थल आधारित प्रशिक्षण दिया गया ।

2. घटना स्थल पर उपयोग होने वाली विभिन्न प्रकार की किट के उपयोग का प्रशिक्षण  दिया गया ।

3. प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेजे जाने वाले विभिन्न प्रकार के ड्राफ्ट संबंधित प्रशिक्षण दिया गया ।

4. विवेचक अधिकारियो की विवेचना के दौरान फोरेंसिक साईस प्रश्नों /समस्याओं का समाधान किया गया ।

 

उपर्युक्त क़ोर्स में इंदौर शहर के 32 थानो के 148 विवेचना अधिकारियों ने प्रशिक्षण  प्राप्त किया

रिफ़्रेशर क़ोर्स का आज दिनांक 24/03/22 को PTC  पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के द्वारा समापन किया गया 






No comments:

Post a Comment