Tuesday, March 15, 2022

 

पीटीसी इंदौर में द रोल ऑफ फॉरेंसिक साइंस एंड फॉरेंसिक मेडिसिन इन क्राइम्  सीन  मैनेजमेंट विषय पर दो दिवसीय सेमिनार संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में 15/03/22 को उक्त विषय पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार  पीटीसी के नालंदा प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में डीसीपी क्राइम  श्री निमिष अग्रवाल की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ.

उक्त दो दिवसीय सेमिनार के अंतिम दिवस प्रथम सत्र में डॉ  एके सिंह एचओडी डीएनए यूनिट  द्वारा इंपॉर्टेंस ऑफ डीएनए इन सॉल्विंग क्राइम विषय  पर व्याख्यान दीया गया तत्पश्चात डॉ सुधीर शर्मा फॉरेंसिक एक्सपर्ट सीडीटीआई गाजियाबाद द्वारा रोल ऑफ फॉरेंसिक साइंस इन फायर बर्निंग सीन इन्वेस्टिगेशंस  फॉरेंसिक साइंस विषय पर व्याख्यान दिया गया.

 सेमिनार के द्वितीय सत्र में   श्री हंसराज आईपीएस द्वारा फॉरेंसिक साइंस विषय पर प्रश्नोत्तरी  एवं फॉरेंसिक साइंस  विषय पर  व्याख्यान दिया गया .

उक्त सेमिनार में 50 के लगभग मध्य प्रदेश के राजपत्रित अधिकारी एवं निरीक्षक स्तर के अधिकारी सम्मिलित हुए .






















No comments:

Post a Comment