Monday, March 14, 2022

 

पीटीसी इंदौर में द रोल ऑफ फॉरेंसिक साइंस एंड फॉरेंसिक मेडिसिन इन क्राइम्  सीन  मैनेजमेंट विषय पर दो दिवसीय सेमिनार प्रारंभ

पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में 14/03/22 को उक्त विषय पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार  पीटीसी के नालंदा प्रशासनिक भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन भाषण पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हितिका वासल द्वारा दिया गया .कार्यक्रम का शुभारंभ  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर जो ऑनलाइन भोपाल से इस कार्यक्रम से जुड़ी तथा पुलिस कमिश्नर  इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति में दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ.

उक्त दो दिवसीय सेमिनार के प्रथम दिवस प्रथम सत्र में डॉ हर्ष शर्मा एक्स डायरेक्टर एफएसएल द्वारा रोल ऑफ फॉरेंसिक साइंस इन सॉल्विंग क्राइम विषय पर व्याख्यान दीया गया तत्पश्चात डॉ मलय शुक्ला  सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर NFSU द्वारा न्यू टेक्नोलॉजिकल एडवांसेज इन फॉरेंसिक साइंस विषय पर व्याख्यान दिया गया.

 सेमिनार के द्वितीय सत्र में  डॉ अशोक शर्मा डायरेक्टर मेडिको लीगल इंस्टीट्यूट द्वारा रोल ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन इन सॉल्विंग क्राइम विषय पर व्याख्यान दिया गया  तत्पश्चात डॉ अशोक शर्मा द्वारा ही रिसेंट ट्रेंड्स इन फॉरेंसिक मेडिसिन विषय पर व्याख्यान दिया गया .

उक्त सेमिनार में 50 के लगभग मध्य प्रदेश के राजपत्रित अधिकारी एवं निरीक्षक स्तर के अधिकारी सम्मिलित हुए हैं. 



















No comments:

Post a Comment