Tuesday, November 9, 2021

 पीटीसी इंदौर में वित्तीय अपराधों की रोकथाम एवं उत्कृष्ट विवेचना विषय पर दो दिवसीय वेबीनार संपन्न *

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस मुख्यालय ट्रेनिंग शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार दिनांक 8.11.21 एवं 9.11.21 को वित्तीय अपराधों की रोकथाम एवं उत्कृष्ट विवेचना पर दो दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया .

प्रथम दिवस श्री अनुज अग्रवाल चेयरमैन सेंटर फॉर रिसर्च ऑन साइबर क्राइम एंड साइबर लॉ  दिल्ली द्वारा  बैंक फ्रॉड केसेस  जैसे क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड संबंधी धोखाधड़ी के अनुसंधान के संबंध में किस प्रकार साक्ष्य एकत्रित किया जाए एवं किस तरह के डाक्यूमेंट्स  विवेचना में आवश्यकता होती है के संबंध में केस स्टडीज के माध्यम से अवगत कराया गया, तत्पश्चात श्री उमेश तोमर एडीपीओ जिला उज्जैन एवं श्री वरुण कुशवाह  प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कोऑपरेटिव सोसाइटी में फ्रॉड , एडवाइजरी कंपनी फाइनेंशियल सेक्टर संबंधी अनुसंधान तथा चार्ज शीट तैयार करने में डू एंड डोंट्स के संबंध में अवगत कराया गया .

अंतिम दिन के सत्र में श्री उमेश तिवारी आईआरएस डिप्टी डायरेक्टर प्रवर्तन निदेशालय इंदौर द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग एवं हवाला केसेस तथा फॉरेन एक्सचेंज केसेस के संबंध में अनुसंधान के बारे में बताया गया तथा pml एक्ट की जानकारी दी गई तत्पश्चात निरीक्षक श्री विनोद सोनी एवं उप निरीक्षक जीतेंद्र सिंह चौहान आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इंदौर द्वारा प्राइज  चिट मनी सरकुलेशनएक्ट1978 एवं मल्टी लेवल मार्केटिंग फ्रॉड के संबंध में केस स्टडी के माध्यम से बताया गया .

 उपरोक्त वेबीनार में मध्य प्रदेश सहित गोवा जम्मू एंड कश्मीर उत्तराखंड एवं आसाम के 210 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया. 







No comments:

Post a Comment