Monday, November 22, 2021

 

74 वे नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के प्रशिक्षुओं को न्यायालयीन कार्रवाई एवं प्रक्रिया की जानकारी देने के उद्देश्य से दिनांक 20.11.2021 को पीटीसी के पुराने सभागृह में मूट कोर्ट का मंचन किया गया

 पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री निमिष अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर मूट कोर्ट की कार्यवाही का शुभारंभ किया गया. मंचन की कार्रवाई के दौरान हत्या के एक प्रकरण को आधार बनाकर प्रशिक्षुओं को हत्या के प्रकरण में बेहतर साक्ष्य संकलन कैसे किया जाता है एवं न्यायालय में प्रकरण की कार्रवाई किस तरह से संचालित की जाती है  की जानकारी प्रदान की गई ।

संपूर्ण कार्यवाही  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में पीटीसी की सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती कर्णिका दीक्षित एवं  निरीक्षक आनंद चौहान के द्वारा प्रशिक्षुओं को तैयारी  कराकर संपन्न कराई  गई।  इस कार्रवाई  में 74  वें बैच के 20 महिला नव आरक्षक एवं पुरुष नव आरक्षकों द्वारा एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर  एवं निरीक्षक  श्री आनंद चौहान  द्वारा भी  अभिनय किया गया l













No comments:

Post a Comment