Thursday, November 18, 2021

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में जेंडर एवं बाल आधारित अपराधों में विवेचना एवं साक्ष्य संकलन एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रावधान तथा भूमिका विषय पर दो दिवसीय  वेबीनार  संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस मुख्यालय कि प्रशिक्षण शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार दिनांक 15.11.21 से 16.11. 21 तक जेंडर एवं बाल आधारित अपराधों में विवेचना एवं साक्ष्य संकलन (पोस्को ,जेजे एक्ट)एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रावधान तथा भूमिका विषय पर दो दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया.

प्रथम दिवस के सत्र में श्री विमल छाजेड़ सेवानिवृत्त उपसंचालक अभियोजन इंदौर द्वारा जूविनाइल जस्टिस एक्ट और पोक्सो एक्ट में नए अमेंडमेंट्स तथा पोक्सो एक्ट से संबंधित केस लॉ और इस  एक्ट में  अनुसंधान  में क्या सावधानियां  रखी जाए इस संबंध में अवगत कराया गया.

द्वितीय दिवस के सत्र में प्रथम पीरियड में श्रीमती कर्णिका दीक्षित  एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा ह्यूमन ट्रैफिकिंग के अंतर्गत बंधुआ मजदूर से संबंधित अनुसंधान के संबंध में तथा ह्यूमन ट्रैफिकिंग केस के संबंध में चार्जशीट किस  तरह दाखिल की जाए व चार्जशीट में क्या सावधानियां रखी जाए इस संबंध में अवगत कराया गया.

  आखिरी दिवस के अंतिम पीरियड में  उदल सिंह मौर्य एडीपीओ जिला देवास द्वारा इम्मोरल ट्रैफिक एक्ट की अनुसंधान के संबंध में तथा  इस एक्ट के संबंध में पुलिस के कर्तव्य तथा अमेंडमेंट्स के संबंध में अवगत कराया गया .

 उपरोक्त वेबीनार में मध्य प्रदेश सहित जम्मू एंड कश्मीर ,गोवा, उत्तर प्रदेश , झारखंड  एवं आसाम  के  284 अधिकारी एवं कर्मचारी  द्वारा भाग लिया गया.









No comments:

Post a Comment