Saturday, September 4, 2021

 पीटीसी इंदौर में यूनिसेफ के सहयोग बाल संरक्षण एवं पुनर्वास संबंधी चार दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ*

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के पुराना सभागृह में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर के निर्देशन में चार दिवसीय कार्यशाला स्किल बिल्डिंग ऑफ पुलिस पर्सनल ऑन चाइल्ड प्रोटेक्शन एंड रिहैबिलिटेशन प्रारंभ की गई।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को बाल संरक्षण और पुनर्वास संबंधित चार दिवसीय कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी को आत्मसात कर
प्रशिक्षण पश्चात अपने-अपने कार्य क्षेत्र ड्यूटीओं के दौरान आपको बच्चों पर हो रहे अत्याचारों एवं उनके अधिकारों की रक्षा करना है,आप जिस प्रकार से प्रशिक्षण के दौरान बहुत संवेदनशील रहे हैं उसी प्रकार आपको अपनी अपनी ड्यूटीओं कार्य क्षेत्रों के दौरान भी छोटे-छोटे बच्चों की मदद करना है।
बच्चों के ऊपर होने वाले अत्याचार को रोकना है, उन पर कार्यवाही करना है ।चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में आप सभी बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करें कार्यशाला में श्री अमरजीत सिंह यूनिसेफ द्वारा बच्चों में होने वाले अपराधों, पोक्सो एक्ट,किशोर न्यायालय एवं बच्चों पर हो रहे अत्याचारों एवं अधिकारों को वीडियो, पीपीटी के माध्यम से दर्शाया गया ।
इस अवसर पर निरीक्षक श्री अनिल वर्मा, निरीक्षक से सुजीत तिवारी, रक्षित निरीक्षक श्री हिंदू सिंह मुवेल सूबेदार श्री गोविंद वर्मा सहित स्टाफ अधिकारी/कर्मचारी एवं समस्त प्रशिक्षणार्थीगण उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment