Thursday, September 30, 2021

 पीटीसी इंदौर में शासकीय (रेल) पुलिस के नवीन कार्यवाहक प्रधान आरक्षक हेतु द्वितीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण सत्र का समापन कार्यक्रम संपन्न

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनांक 13.09.21 से  29.09.21  तक आयोजित   शासकीय (रेल)पुलिस के प्रधान आरक्षको का द्वितीय कौशल उन्नयन प्रशिक्षण  सत्र समाप्त हुआ . 

सत्र का समापन कार्यक्रम पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा परिसर सभागृह में  मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स श्री जी.जी पांडे , पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री निमिष अग्रवाल, एसपी (रेल) इंदौर श्रीमती निवेदिता गुप्ता, एसपी नारकोटिक्स इंदौर श्री गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री प्रमोद सोनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (रेल) इंदौर श्री राकेश खाखा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (रेल) जबलपुर सुश्री प्रतिमा पटेल की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाका द्वारा अवधि में संचालित प्रशिक्षण वह प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्रदान की तथा प्रशिक्षुओं के फीडबैक के संबंध में अवगत कराया ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री प्रमोद सोनकर द्वारा प्रशिक्षण में सहयोग दिए जाने पर प्रशिक्षुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया .

पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री निमिष अग्रवाल द्वारा प्रशिक्षण को और बेहतर बनाने की संभावनाओं पर जोर दिया गया तथा दिए गए प्रशिक्षण को व्यवसायिक रूप से क्रियान्वित करने की जरूरत पर प्रशिक्षुओं को अवगत कराया. समापन उद्बोधन में  मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स श्री जीजी पांडे द्वारा रेल पुलिस की चुनौतियों के संबंध में बताया तथा सभी कर्मियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत पर जोर दिया गया . पुलिस महानिरीक्षक श्री जीजी पांडे एवं पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर श्री निमिष अग्रवाल द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.

कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर द्वारा मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक नारकोटिक्स श्री जी जी पांडे को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा समापन कार्यक्रम के लिए आभार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर द्वारा व्यक्त किया गया .

उपरोक्त कार्यक्रम में समस्त प्रशिक्षण रत  कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रेलवे का स्टाफ तथा पीटीसी का आउटडोर एवं इनडोर  स्टाफ उपस्थित रहा.
















No comments:

Post a Comment