Saturday, September 4, 2021

 पीटीसी, इंदौर में जेल प्रहरी प्रशिक्षुओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम में दी गई मनोहारी प्रस्तुतियां*

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में संचालित हो रहे जेल प्रहरी प्रशिक्षु बुनियादी प्रशिक्षण सत्र का सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम 74वें बुनियादी प्रशिक्षण सत्र प्रक्षिणार्थियों के
सहयोग से एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर के निर्देशन में किया गया ।
सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश पुलिस की अतिरिक्त पुलिस
महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अनुराधा शंकर (भा.पु.से.), पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्रीहरिनारायणचारी मिश्र एवं केन्द्रीय जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अनुराधा शंकर (भा.पु.से.), ने अपने संबोधन में बताया कि आप जेल पुलिस विभाग की एक महत्वपूर्ण कड़ी है।
आप अथक लगन, मेहनत, ईमानदारी तथा उत्साह के साथ ड्यूटी करे एवं नवीन तकनीक सीखते हुये नये आयाम स्थापित करें । देश-भक्ति जन-सेवा का पालन कर अपने कर्तव्यों का
ईमानदारी से निर्वहन करें ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में आपके द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुती पर आप सभी
को बहुत-बहुत बधाई शुभाकामनॉए।
पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा अपने संबोधन में पीटीसी के समस्त प्रशिक्षणार्थियों को बधाई शुभकामनाऐ, जिन्होंने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम
में मनोहारी प्रस्तुतियां दी ।
प्रभारी एसपी पीटीसी, श्री प्रमोद सोनकर ने कहा कि पासिंग आउट परेड के पूर्व हमारे जेल प्रशिक्षुओं के बहुआयामी व्यक्तित्व का प्रदर्शन, मंचन करने के लिये इस सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें प्रशिक्षणार्थियों और स्टाफ द्वारा रोचक,
मनोरंजक एवं देशभक्ति से अभिभूत कार्यक्रम इस सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुत किये।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने पर जेल प्रहरी बुनियादी प्रशिक्षण
सत्र प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में समस्त उप पुलिस अधीक्षक, समस्त एडीपीओ,रक्षित निरीक्षक एवं समस्त शासकीय सेवक गण एवं प्रशिक्षुनवारक्षक गण उपस्थित रहे

















No comments:

Post a Comment