Thursday, October 8, 2020

 पीटीसी इंदौर द्वारा एक दिवसीय

E-Governance:Practices and Recent Upgrades with special visit to CM Help Line Center,Dail 100, CCTV Control Rooms &State Data Center

विषय संबंधी आॅनलाइन वेबीनार
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर तत्वाधान में म.प्र. पुलिस हेतु एक दिवसीय आॅनलाइन वेबीनार जो कि ई-गवर्नेंस प्रक्टिकल एंड रीसेंट उपग्रेडस विथ स्पेशल विजिट टू सीएम हेल्प लाइन, डायल 100, सीसीटीवी कंट्रोल रूम एंड स्टेट डेटा सेंटर से संबंधित है पीटीसी इंदौर नोडल एजेंसी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी(भा.पु.से) के निर्देशन में दिनांक 08 अक्टूबर 2020 को आयोजित किया गया।
विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अरूणा मोहन राव(भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अनुराधाशंकर(भा.पु.से) द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण जो इस वेबीनार के माध्यम से जुडे है उनको बधाई, शुभकाॅमनाऐ प्रषित की गई।
दिनांक 08.10.2020 को वेबीनार द्वारा ई-गवर्नेंस प्रक्टिकल एंड रीसेंट उपग्रेडस विथ स्पेशल विजिट टू सीएम हेल्प लाइन सेंटर संबंध में श्रीमती मनीष पाठक सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (हेडक्वाटर) इन्दौर द्वारा,जानकारी दी गई तथा डायल 100 के संबंध 7में श्री पुष्पेंद्र सिंह राणा इस्पेक्टर (रेडियो) पीआरटीएस, इन्दौर, एवं सीसीटीवी कंट्रोल रूम एंड स्टेट डेटा सेंटर के संबंध में श्री संजीव तिवारी सहायक उप निरीक्षक (रेडियो) पीआरटीएस, इन्दौर द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त प्रतिभागियों को दी गई ।
प्रतिभागियों द्वारा संबंधित विषयों के एक्सपर्टस से विषय संबंधी कई प्रश्न सीधे एवं चैट के माध्यम से पूछे गये जिनकी जिज्ञासा का समाधान एक्सपर्टस द्वारा दिया गया।
आॅनलाईन वेबीनार कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री श्री विनोद बघेल, एडीपीओं श्री मानसिंह वसुनिया, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह, समस्त पीटीसी प्रतिभागीगण एवं मध्यप्रदेश के प्रतिभागी अधिकारी/कर्मचारीगण आॅनलाईन वेबीनार से जुडे रहे ।


























No comments:

Post a Comment