Wednesday, August 12, 2020

 पीटीसी इंदौर द्वारा चार दिवसीय 

ERADICTION OF STRESS & ENHASING INNER STRENGTH  

विषय संबंधी आॅनलाइन वेबिनार संपन्न

म.प्र. पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं ब्रम्हकुमारी माउंट आबु की शाखा सिक्योरिटी सर्विस विंग द्वारा आयोजित चार दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार जो कि इरेडिक्शन आॅफ स्ट्रेस एण्ड इनहेन्सिंग इनर स्ट्रेस से संबंधित है पीटीसी इंदौर नोडल एजेंसी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी की निर्देशन में दिनांक 08 अगस्त 2020 से 11 अगस्त 2020 तक संपन्न हुआ ।

 म.प्र. पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अरूणा मोहन राव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अनुराधा शंकर द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण जो इस वेबिनार के माध्यम से जुडे हुए है, को बहुत-बहुत बधाई, शुभकाॅमनाऐ यह एक महत्वपूर्ण वेबिनार है, आप सभी इससे अवश्य लाभान्वित होेंगे।

यू-टयूब के माध्यम से लाइव स्पेशल सेशन मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों हेतु चलाया गया, जिसमें स्ट्रेस मेनेजमेंट थ्रु सेल्फ इम्पावरमेंट विषय पर डाॅ. इ.वी. स्वामीनाथन मोटिवेशनल ट्रेनर मुंबई एवं बहन बी.के. दीपाजी सीनियर राजयोग टीचर मुंबई, हारमोनी इन रिलेशनशिप विषय पर बहन बीके श्रैया मोटिवेशनल ट्रेनर मुंबई, मेडिटेशन फाॅर इनहेंसिंग इनर स्ट्रेन्गध विषय पर श्री बी.के. इवी गिरीश मोटिवेशनल ट्रेनर मुंबई एवं बहन बीके कमला सिनीयर राजयोग टीचर न्यू दिल्ली, फेसिंग चैलेंजेस इन करंट टाइम्स एवं कार्यक्षैत्र या पारिवारिक संबंधी सभी प्रकार की मानसिक तनाव संबंधी प्रश्नोत्तर का बहुत ही सहज एवं सरल तरीकों से जिससे आपकी कार्यक्षमता एवं पारिवारिक जीवन में तनाव न पैदा हो, संबंधी उत्तर वेबिनार में प्रतिभागियों को राजयोगी श्री बीके सूरज सिनीयर राजयोग टीचर माउंटआबू द्वारा बडी ही सहजता से दिया गया। 

आॅनलाईन वेबिनार कार्यक्रम में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के समस्त प्रतिभागीगण एवं परिवार के सदस्यों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया साथ ही मध्यप्रदेश के अधिकारी/कर्मचारीगण भी आॅनलाईन वेबिनार से जुडे रहे एवं चाट के माध्यम से अपने अपने विचार व्यक्त किये । 










No comments:

Post a Comment