Tuesday, March 3, 2020

73 वें सत्र 2019-20 नवआरक्षकों की प्रायोगिक परीक्षा संपन्न
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में 73 वें बुनियादी नवआरक्षक सत्र की द्वितीय सेमेस्टर परीक्षाओं के अंतर्गत प्रायोगिक परीक्षांऐ दिनांक 29.02.2020 से पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार संचालित की जा रही है।
प्रायोगिक परीक्षाओं के संचालन हेतु परीक्षा प्रभारी श्री राकेश सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस तिघरा, श्रीमती शकुन्तला रूहेल उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन, श्री राकेश पाण्डेय निरीक्षक पीटीएस उमरिया, श्री लक्ष्मण सिंह पटेल सहायक उप निरीक्षक पीटीएस पचमढी द्वारा आंतरिक परीक्षांऐ ली जा रही है।
दिनांक 03.03.2020 को मॉडयूल क्रमांक 08 विधि विज्ञान एवं न्यायिक चिकित्सा, मॉडयूल क्रमांक 09 पुलिस अनुसंधान, मॉडयल क्रमांक 10 सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था, मॉडयूल क्रमांक 11 व्यक्तित्व विकास, संवाद कौशल तथा लेखन कुशलता मॉडयूल क्रमांक 12 कम्प्यूटर तथा कम्प्यूटर कार्य में कुशलता संबंधी प्रायोगिक परीक्षाओ का संचालन किया गया।

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा कमेटी के सहयोग हेतु पीटीसी इंदौर के शासकीय सेवक एवं पुलिस अधीक्षक (रेडियों) इंदौर झोन इंदौर के निम्न शासकीय सेवक निरीक्षक श्री शोभाराम अलावे, निरीक्षक श्री पी.एन. चतुर्वेदी, उनि श्री हरवंश यादव, उनि श्री सुनील पाटीदार प्र.आर. श्री सुशील सेन, प्र.आर. श्री विकास कोरडे, आरक्षक श्री बलवंत रावत, आरक्षक श्री दिपेन्द्र सांवलियॉं को नामांकित किया गया।
उक्त परीक्षा के आयोजन हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में श्रीमती राजेश्वरी महोबिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) पीटीसी इंदौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रणजीत सिंह चौहान (प्रशिक्षण) एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे द्वारा गठित पैनल से समन्वय स्थापित कर परीक्षा ली जा रही है।





No comments:

Post a Comment