Thursday, March 5, 2020

पीटीसी इंदौर में फिंगर प्रिंटस, फुट प्रिंटस, लाइव स्कैनर्स, एवं आधुनिक तकनीक का अनुसंधान में महत्व संबंधी
03 दिवसीय प्रशिक्षण जारी

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हॉल में दिनांक 02 मार्च 2020 से 04 मार्च 2020 तक पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार फिंगर प्रिंटस, फुट प्रिंटस, लाइव स्कैनर्स, एवं आधुनिक तकनीक का अनुसंधान में महत्व विषय संबंधी 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में किया जा रहा है।
कार्यशाला में श्री अनिल पाटीदार निरीक्षक (अंगुल चिन्ह) इंदौर एवं सुश्री बीना दुबे उप निरीक्षक अंगुल चिन्ह इंदौर द्वारा फिंगर प्रिट संबंधी प्रशिक्षण इंदौर झोन के समस्त जिलो इंदौर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, बडवानी के अधिकारी/कर्मचारियों को दिया जा रहा है।
दिनांक 03.03.2020 को संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
1. फीडबेक (पहले दिन का) एवं विषय संबंधी एक्टिविटी प्रशिक्षुओं के द्वारा ।
2. विवादित दस्तावेज एवं वस्तु प्रकरण, घटनास्थल निरीक्षण आदि ।
3. अंगुल चिन्ह साक्ष्य की फोटोग्राफी एवं पैकिंग की विधियां (प्रेजेंटेशन के माध्यम से) ।
4. चांस प्रिंट, एफिस/नेफिस संबंधी जानकारी एवं लाइव स्कैनर्स में चिन्ह लेने की विधि एवं सावधानियॉं ।
5. अंगुल चिन्ह संबंधी विधिक प्रावधान एवं पुलिस रेग्यूलेशन व भा.द.सं. से संबंधित प्रावधन (साक्ष्य संग्रह करने की एक्टीविटी इमेज के माध्यम से ।
6. ग्रुप टॉस्क-घटना स्थल से संबंधित।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे, द्वारा किया गया।
 इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह, (टीओटी) एडीपीओं रवि पांडे आरएपीटीसी इंदौर, एडीपीओं श्रीमती कर्णिका दीक्षित, एडीपीओं मानसिंह वसुनिया, निरीक्षक श्री सुजित तिवारी, उप निरीक्षक श्री आर.सी. सॉंवलिया, उप निरीक्षक श्री महेन्द्र पांडे पीटीसी इंदौर एवं समस्त जिलो के प्रतिभागी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।






No comments:

Post a Comment