Monday, March 2, 2020

पीटीसी इंदौर में फिंगर प्रिंटस, फुट प्रिंटस, लाइव स्कैनर्स, एवं आधुनिक तकनीक का अनुसंधान में महत्व संबंधी
03 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हॉल में दिनांक 02 मार्च 2020 से 04 मार्च 2020 तक पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार फिंगर प्रिंटस, फुट प्रिंटस, लाइव स्कैनर्स, एवं आधुनिक तकनीक का अनुसंधान में महत्व विषय संबंधी 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में प्रारंभ किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया द्वारा अपने संबोधन में बताया कि फिंगर प्रिंटस, फुट प्रिंटस, लाइव स्कैनर्स, एवं आधुनिक तकनीक का अनुसंधान में महत्व विषय संबंधी कार्यशाला का आपके कार्यक्षैत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। कार्यशाला में आप संबंधित विषयों का बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने जिलो में प्रशिक्षण उपरांत बेहतर कार्य करें, समस्त प्रतिभागियों को उनके स्वर्णीम उज्जवल भविष्य की शुभकांमनांऐ।
कार्यशाला में श्री अनिल पाटीदार निरीक्षक (अंगुल चिन्ह) इंदौर एवं सुश्री बीना दुबे उप निरीक्षक अंगुल चिन्ह इंदौर द्वारा फिंगर प्रिट संबंधी प्रशिक्षण इंदौर झोन के समस्त जिलो इंदौर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन, बडवानी के अधिकारी/कर्मचारियों को दिया जा रहा है।
दिनांक 02.03.2020 को संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
1. रजिस्ट्रेशन।
2. औपचारिक उदघाटन एवं फोटो सेशन।
3. विषय संबंधी ब्रीफिंग, समय प्रबंधन एवं प्रशिक्षुओं की अपेक्षांऐं एवं प्री-असिस्मेंट ।
4. अंगुल चिन्ह इतिहास, वर्गीकरण एवं अंगुल एवं पद चिन्ह लेने के उपकरण एवं विधियां।
5. अपंग व्यक्तियों के और अज्ञात मृतक की विभिन्न परिस्थितियों में अंगुल चिन्ह लेना प्रायोगिक ग्रुप एक्टिविटी ।
6. संपूर्ण व्यवहारिक अंगुल चिन्ह की जानकारी केश स्टडी विडीयों।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे, द्वारा किया गया।
 इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह, (टीओटी) एडीपीओं रवि पांडे आरएपीटीसी इंदौर, एडीपीओं श्रीमती कर्णिका दीक्षित, एडीपीओं मानसिंह वसुनिया, निरीक्षक श्री सुजित तिवारी, उप निरीक्षक श्री आर.सी. सॉंवलिया, उप निरीक्षक श्री महेन्द्र पांडे पीटीसी इंदौर एवं समस्त जिलो के प्रतिभागी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।














No comments:

Post a Comment