Saturday, September 7, 2024

 

PTC इंदौर में पुलिस अधिकारियों के मध्य बेहतर सामंजस्य  स्थापित करने

टीमवर्क और प्रभावी संचार को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला संपन्न।

दिनाँक 6 सितंबर 24 को श्रीमती सौंम्या जैन प्रभारी पुलिस अधीक्षक PTC इंदौर के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों के बीच बेहतर सामंजस्य  स्थापित करने हेतु टीमवर्क और प्रभावी संचार को बढ़ावा देने के तरीके विषय पर एक संक्षिप्त कार्यशाला का आयोजन इन्डेक्सन कोर्स के प्रशिक्षण में संस्था में इंदौर संभाग से आये हुए 63 सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया।

 कार्यशाला में डॉक्टर श्रीमती सोनल सिसौदिया प्रिंसिपल डेली कॉलेज बिज़नस मेनेजमेंट इंदौर के द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम के शुभारंभ में श्री राजीव त्रिपाठी उप पुलिस अधीक्षक के द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।श्री आनन्द चौहान निरीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि का संक्षिप्त परिचय देकर कार्यशाला के दौरान मंच संचालन किया।श्रीमती सोनल सिसौदिया ने बहुत ही प्रभावी ढंग से टीमें बनाकर प्रतिभागियों  को टास्क देकर बेहतरीन ढंग से प्रशिक्षित किया एवम  सौपे गए टास्क को समय सीमा में सम्पन्न करने वाली टीम को पुरस्कृत भी किया।कार्यक्रम के अंत मे उप पुलिस अधीक्षक श्री राजीव त्रिपाठी के द्वारा डॉक्टर सोनल सिसोदिया का सारगर्भित व्याख्यान हेतु संस्था एवम प्रतिभागियों की ओर से आभार प्रकट कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया।आयोजन को सफल बनाने में श्री महेन्द्र पाण्डेय निरीक्षक,श्री आशीष बुंदेला,श्री आतिफ़ खिलजी, श्री मनोज सिंह ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।
















No comments:

Post a Comment