आज 27/09/2024 को पीटीसी इन्दौर की प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में डॉक्टर श्री VS पाल अधीक्षक मेन्टल हॉस्पिटल इंदौर के द्वारा तनाव क्या है, एवम आत्महत्या को कैसे रोके बिषय पर संस्था के शासकीय सेवको को सारगर्भित एवं अत्यंत उपयोगी व्याख्यान PPT के माध्यम से दिया। डॉक्टर पाल के साथ उनकी टीम में डॉक्टर सलोनी मिश्रा एवम डॉक्टर अंकित कुशवाह व्याख्यान में सहयोग हेतु उपस्थित रहे ।पीटीसी इन्दौर में डॉ. VS पाल अधीक्षक एवम डॉक्टर श्रीमती माया वोहरा के द्वारा तनाव प्रबंधन एवम आत्महत्या को कैसे रोके विषय पर दिया व्याख्यान।
इसी प्रकार डॉक्टर श्रीमती माया वोहरा मनोवैज्ञानिक एवम मनोचिकित्सक जो कि बाल विकाश केंद्र लक्ष्य संस्था की निदेशक एवम निशुल्क आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन स्पन्दन लाइफ मूव्स ओन की कार्यकारी सचिव है उनके द्वारा भी संस्था के शासकीय सेवको को आत्महत्या की रोकथाम हेतु जागरूकता विषय पर अत्यंत प्रभावी उद्बोधन दिया ।
संस्थान की ओर से दोनों अतिथियों का श्री राजीव त्रिपाठी उपपुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर के द्वारा प्लांटर देकर आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री आनन्द चौहान निरीक्षक के द्वारा किया गया ।
कार्यशाला में पीटीसी इन्दौर के 100 शासकीय सेवको ने भाग लिया ।
कार्यशाला में डॉक्टर पाल सर ने पुलिस कर्मियों के जीवन मे तनाव के कारण ओर आत्महत्या की रोकथाम ओर जागरूकता हेतु तनाव क्या है,यह कैसे उतपन्न होता है,तनाव प्रबंधन, आत्महत्या क्या है,आत्महत्या के जोखिम,कारक ओर चेतावनी संदेश,आत्महत्या की प्रवृति से कैसे निपटें आदि सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी अत्यंत सरल एवं प्रभावी ढंग से देकर प्रतिभागियों के द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों का अत्यधिक सरल एवं सहज तरीके से उत्तर देकर सभी प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान भी किया ।
एवम मनोचिकित्सा की आपातकालीन सेवा 14416 जो कि 24 घण्टे कार्य करती है उस पर अपनी समस्याओं के समाधान हेतु काल करने का उपयोगी सुझाव भी दिया ।
श्री राजीव त्रिपाठी उप पुलिस अधीक्षक द्वारा डॉक्टर पाल का आभार प्रदर्शन कर संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया ।
कार्यक्रम के अंत मे समापन उद्बोधन श्रीमती सौंम्या जैन प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया एवम डॉक्टर श्रीमती माया वोहरा को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह श्रीमती सौंम्या जैन ने प्रदान किया ।
इस कार्यशाला को सफल बनाने में संस्था के प्र.आर. श्री आशीष बुंदेला, प्र.आर. श्री आतिफ खिलजी, आरक्षक श्री सोनू चढार, आर. श्री मनोज ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।