Friday, September 27, 2024

 पीटीसी इन्दौर में डॉ. VS पाल अधीक्षक एवम डॉक्टर श्रीमती माया वोहरा के द्वारा तनाव प्रबंधन एवम आत्महत्या को कैसे रोके विषय पर दिया व्याख्यान।

आज 27/09/2024 को पीटीसी इन्दौर की प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में डॉक्टर श्री VS पाल अधीक्षक मेन्टल हॉस्पिटल इंदौर के द्वारा तनाव क्या है, एवम आत्महत्या को कैसे रोके बिषय पर संस्था के शासकीय सेवको को सारगर्भित एवं अत्यंत उपयोगी व्याख्यान PPT के माध्यम से दिया। डॉक्टर पाल के साथ उनकी टीम में डॉक्टर सलोनी मिश्रा एवम डॉक्टर अंकित कुशवाह व्याख्यान में सहयोग हेतु उपस्थित रहे ।
इसी प्रकार डॉक्टर श्रीमती माया वोहरा मनोवैज्ञानिक एवम मनोचिकित्सक जो कि बाल विकाश केंद्र लक्ष्य संस्था की निदेशक एवम निशुल्क आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन स्पन्दन लाइफ मूव्स ओन की कार्यकारी सचिव है उनके द्वारा भी संस्था के शासकीय सेवको को आत्महत्या की रोकथाम हेतु जागरूकता विषय पर अत्यंत प्रभावी उद्बोधन दिया ।
संस्थान की ओर से दोनों अतिथियों का श्री राजीव त्रिपाठी उपपुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर के द्वारा प्लांटर देकर आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री आनन्द चौहान निरीक्षक के द्वारा किया गया ।
कार्यशाला में पीटीसी इन्दौर के 100 शासकीय सेवको ने भाग लिया ।
कार्यशाला में डॉक्टर पाल सर ने पुलिस कर्मियों के जीवन मे तनाव के कारण ओर आत्महत्या की रोकथाम ओर जागरूकता हेतु तनाव क्या है,यह कैसे उतपन्न होता है,तनाव प्रबंधन, आत्महत्या क्या है,आत्महत्या के जोखिम,कारक ओर चेतावनी संदेश,आत्महत्या की प्रवृति से कैसे निपटें आदि सभी पहलुओं पर विस्तृत जानकारी अत्यंत सरल एवं प्रभावी ढंग से देकर प्रतिभागियों के द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों का अत्यधिक सरल एवं सहज तरीके से उत्तर देकर सभी प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान भी किया ।
एवम मनोचिकित्सा की आपातकालीन सेवा 14416 जो कि 24 घण्टे कार्य करती है उस पर अपनी समस्याओं के समाधान हेतु काल करने का उपयोगी सुझाव भी दिया ।
श्री राजीव त्रिपाठी उप पुलिस अधीक्षक द्वारा डॉक्टर पाल का आभार प्रदर्शन कर संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया ।
कार्यक्रम के अंत मे समापन उद्बोधन श्रीमती सौंम्या जैन प्रभारी पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया एवम डॉक्टर श्रीमती माया वोहरा को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह श्रीमती सौंम्या जैन ने प्रदान किया ।
इस कार्यशाला को सफल बनाने में संस्था के प्र.आर. श्री आशीष बुंदेला, प्र.आर. श्री आतिफ खिलजी, आरक्षक श्री सोनू चढार, आर. श्री मनोज ठाकुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
















Friday, September 13, 2024

पीटीसी इन्दौर में डॉ. मनमोहन जोशी के द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम ,निषेध ,निवारण )अधिनियम 2013 POSH पर दिया व्याख्यान।
           आज13/09/2024 को पीटीसी इन्दौर की प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन के  मार्गदर्शन में डॉ. श्री मनमोहन जोशी
(MJ SIR) सीईओ कौटिल्य अकादमी इन्दौर जो कि माननीय उच्च न्यायालय में अधिवक्ता भी हैं 
उनके द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न (रोकथाम ,निषेध ,
निवारण )अधिनियम 2013 POSH बिषय पर संस्था के शासकीय सेवको एवं इन्दौर संभाग के सभी जिलों के इंडक्शन कोर्स में प्रशिक्षणरत सहायक उप निरीक्षकों को सारगर्भित एवं अत्यंत उपयोगी व्याख्यान  दिया।
     MJ सर के व्याख्यान से पूर्व डॉ. मनमोहन जोशी जी का संस्थान की ओर से श्री राजीव त्रिपाठी उपपुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री आनन्द चौहान निरीक्षक के द्वारा किया गया । 
सेमीनार में पीटीसी इन्दौर के 66 एवं इंडक्शन कोर्स के 66 कुल 132 शासकीय सेवको ने भाग लिया ।
         सेमीनार  में  एम.जे. सर ने अपने प्रारंम्भिक उद्वोधन में धार्मिक ग्रंथों से सटीक उदाहरण देकर नारी के आदिकाल से ही सम्मानित होने की प्रमाणिक जानकारी दी साथ ही यह भी बताया कि शास्त्रों के अनुसार यह भी तय है कि नारी शक्ति जो आज तक पूजनीय है एवं भविष्य में भी सम्मानित ही रहेगी।
POSH एक्ट क्यों लाया गया,कब लाया गया ,कार्यस्थल पर इसका कैसे क्रियान्वयन होगा ,आंतरिक समिति का क्या कार्य है ,कौन-कौन पदाधिकारी होंगे इस प्रकार के सभी पहलुओं पर विस्तृत विधिसम्मत जानकारी अत्यंत सरल एवं प्रभावी ढंग से देकर प्रतिभागियों के द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों का अत्यधिक सरल एवं सहज तरीके से उत्तर देकर सभी की शंकाओं का समाधान किया ।
    कार्यक्रम के अंत में  श्री राजीव त्रिपाठी उपपुलिस अधीक्षक द्वारा एम. जे. सर का संस्था की ओर से आभार प्रदर्शन किया गया।एवम
 श्रीमती कर्णिका दीक्षित एडीपीओ , 
श्री राजीव त्रिपाठी उपपुलिस अधीक्षक,
श्री आनन्द चौहान निरीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
      POSH के इस सेमीनार को सफल बनाने में  संस्था की उपनिरीक्षक सुश्री पायल लोहानी ,प्र.आर. श्री आशीष बुंदेला, प्र.आर. श्री आतिफ खिलजी,प्र.आर. श्री परमानंद ,प्र.आर. रोहित साहू, आरक्षक श्री  सोनू चढार, आर. श्री मनोज ठाकुर ,आर. श्री विजय का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।









 

Wednesday, September 11, 2024

 PTC इंदौर की प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौंम्या जैन के मार्गदर्शन में तक्षशिला कांफ्रेंस हॉल में आज

11/09/2024 को बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम के द्वारा पुलिस सैलरी पैकेज के संबंध में खाताधारकों को मिलने वाली सुविधाओं एवं लाभ के बारे में जानकारी देने के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया ,जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ प्रबंधक श्री परमानंद काग मोबाईल नंबर 8962827212 के द्वारा सभी शासकीय सेवको को बैंक ऑफ बड़ौदा में पीएसपी खाता खुलवाने में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी ।

   सेमीनार में सहायक उपनिरीक्षक इंडक्शन कोर्स के 66 शासकीय सेवक एवं  पीटीसी के 55 शासकीय सेवक कुल 121 शासकीय सेवक उपस्थित रहे। 

 शासकीय सेवको के लिए व्यक्तिगत लाभदायी सेमीनार का सफल आयोजन राजीव त्रिपाठी एवम अनिल वर्मा उप पुलिस अधीक्षक गण ने कराया आयोजन के दौरान मंच संचालन श्री आनंद चौहान निरीक्षक ने किया।









 

प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एंव पुलिस की भूमिका पर वेबिनार आयोजित किया गया

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर में पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण शाखा के कोर्स कौलेंडर के अनुसार एक दिवसीय वेबिनार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एंव पुलिस की भूमिका पर वेबिनार आयोजित किया गया । पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर में पदस्थ सहायक लोक अभियोजन अधिकारी  श्री राजेश शुक्ला के द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एंव पुलिस की भूमिका पर प्रकाश डाला गया । जिसमें इन्दौर झोन के आरक्षक, प्रधान आरक्षक , सहायक उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक, निरीक्षक स्तर के कुल 112 अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुये ।









Saturday, September 7, 2024

 

PTC इंदौर में पुलिस अधिकारियों के मध्य बेहतर सामंजस्य  स्थापित करने

टीमवर्क और प्रभावी संचार को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला संपन्न।

दिनाँक 6 सितंबर 24 को श्रीमती सौंम्या जैन प्रभारी पुलिस अधीक्षक PTC इंदौर के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारियों के बीच बेहतर सामंजस्य  स्थापित करने हेतु टीमवर्क और प्रभावी संचार को बढ़ावा देने के तरीके विषय पर एक संक्षिप्त कार्यशाला का आयोजन इन्डेक्सन कोर्स के प्रशिक्षण में संस्था में इंदौर संभाग से आये हुए 63 सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के लिए आयोजित किया गया।

 कार्यशाला में डॉक्टर श्रीमती सोनल सिसौदिया प्रिंसिपल डेली कॉलेज बिज़नस मेनेजमेंट इंदौर के द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम के शुभारंभ में श्री राजीव त्रिपाठी उप पुलिस अधीक्षक के द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।श्री आनन्द चौहान निरीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि का संक्षिप्त परिचय देकर कार्यशाला के दौरान मंच संचालन किया।श्रीमती सोनल सिसौदिया ने बहुत ही प्रभावी ढंग से टीमें बनाकर प्रतिभागियों  को टास्क देकर बेहतरीन ढंग से प्रशिक्षित किया एवम  सौपे गए टास्क को समय सीमा में सम्पन्न करने वाली टीम को पुरस्कृत भी किया।कार्यक्रम के अंत मे उप पुलिस अधीक्षक श्री राजीव त्रिपाठी के द्वारा डॉक्टर सोनल सिसोदिया का सारगर्भित व्याख्यान हेतु संस्था एवम प्रतिभागियों की ओर से आभार प्रकट कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया।आयोजन को सफल बनाने में श्री महेन्द्र पाण्डेय निरीक्षक,श्री आशीष बुंदेला,श्री आतिफ़ खिलजी, श्री मनोज सिंह ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।
















Tuesday, September 3, 2024

 

नवीन कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक  का 15 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र  प्ररंभा ।

पुलिस  प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में नवीन कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक  का 15 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र  प्ररंभा ।जिला बल में पदोन्नत हुये नवीन कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक कोर्स की शुरूआत आज दिनांक 2/9/2024 को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर मे की गई । श्रीमति सौम्या जैन प्रभारी पुलिस अधीक्षक, की गरिमामयी उपस्थिति में शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम में उप- पुलिस अधीक्षक श्रीमति राममुर्ती शाक्य , निरीक्षक श्री आनंद चौहान द्वारा संक्षिप्त परिचय व महाविद्यालय के अनुशासन संबंधी जानकारी दी गई । यह 15 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र दिनांक 02/09/2024 से 15/09/2024 तक आयोजित किया जा रहा है । जिसमें इंदौर संम्भाग के कुल 66 प्रशिक्षणार्थी सम्मलित हुए है ।