Thursday, August 22, 2024

 PTC के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को सिखाये गये सुरक्षित निवेश के तरीके ।

                 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर की प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में सेबी की ओर से भेजे गये डॉ नितिन तांतेड़ प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष (फायनेंसियल  एक्सपर्ट) प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट इन्दौर के द्वारा पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय में आरक्षक से लेकर उपपुलिस अधीक्षक स्तर के कुल 90 शासकीय सेवको को अपनी आय से बचत कर सुरक्षित निवेश करने के बारे में फायनेंसियल प्लानिंग कैसे करे के बारे में आज अत्यधिक महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया ,व्याख्यान के दौरान डॉ नितिन तातेंड ने बताया कि प्रत्येक शासकीय सेवक को अपनी आय से बचत कर उसके सही निवेश हेतु अपनी उम्र के अनुसार जीवन के सही गोल 

जैसे

अच्छा घर ,

बच्चों की शिक्षा 

बच्चों की शादी 

विदेश भ्रमण 

सेवा निवृत्ति के बाद नियमित आय की व्यवस्था

हेतु अपनी अपनी रिस्क लेने की क्षमता के अनुसार निवेश करने की तैयारी करना चाहिए एवं सेबी के अधीन पंजीकृत संस्थाओं में निवेश करना चाहिए । 

शासकीय सेवकों के लिए अत्यधिक समय खराब किये बिना म्यूचल फंड में निवेश करना  सबसे सुगम एवं लाभदायक रहेगा।

निवेश कैसे ओर कहाँ करे के संबंध में व्याख्यान के दौरान विस्तृत रूप से सरल एवं सहज भाषा में जानकारी दी गई ,

प्रत्येक निवेश प्लान में शासकीय सेवकों को अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के अनुसार नॉमिनी भी बनाने हेतु सुझाव दिया ।

इस प्रकार निवेश के मामले में अनभिज्ञ शासकीय सेवकों को सुखद भविष्य की प्लानिंग एवं निवेश हेतु डॉ नितिन तातेंड ने जनोपयोगी व्याख्यान दिया संस्था की ओर से श्री आनन्द चौहान निरीक्षक सीएलआई के द्वारा व्याख्यान से पूर्व डॉ नितिन तातेंड का संक्षिप्त परिचय प्रतिभागियों को दिया गया ।

व्याख्यान के उपरांत ड़ॉ तांतेड के द्वारा प्रतिभागियों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान कारक उत्तर देकर सभी की शंकाओं का समुचित निराकरण किया व्याख्यान के अंत में श्री राजीव त्रिपाठी उप पुलिस अधीक्षक PTC इंदौर के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।








No comments:

Post a Comment