Friday, August 30, 2024

 

सामाजिक सरोकार अभियान के तहत, चाणक्य इंस्टीट्यूट इन्दौर में जीवन अनमोल विषय पर सेमीनार

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर के नेतृत्व में सामाजिक सरोकार अभियान के तहत, जीवन अनमोल विषय पर आज दिनांक 30/08/2024 को चाणक्य इंस्टीट्यूट इन्दौर के सभा-हॉल में सेमिनार आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के प्रारंभ में चाणक्य इंस्टीट्यूट में श्री डॉक्टर रमन शर्मा मनोचिकित्सक, डॉ श्रीमती माया बोराने साइकोलॉजिस्ट, उप-पुलिस अधीक्षक पूर्ति तिवारी, इंस्पेक्टर टीना शुक्ला, इंस्पेक्टर आनंद चौहान आदि ने उपस्थित होकर अपने-अपने व्याख्यान दिये । मुख्यवक्ता डॉ रमन शर्मा जी ने डिप्रेशन क्या है इसके क्या लक्षण है जिससे डिप्रेशन को पहचाना जा सके, और उनके निदान के बारे में जानकारी देते हुए विस्तृत व्याख्यान दिया । तत्पश्चात् इंस्पेक्टर टीना शुक्ला ने न्यू क्रिमिनल लॉ एवं साइबर क्राइम से संबंधित व्याख्यान दिया डॉक्टर श्रीमती माया बोराने ने डिप्रेशन के विभिन्न पहलुओं पर पहचान कर उन डिप्रेशन पीड़ित व्यक्तियों की कैसे देखभाल की जाए और बताया की डिप्रेशड व्यक्तियो की बात सुनकर निराकरण करने की समझाइश दी । अंत में जितना तनाव हम अपने मन में रखेंगे उतना ही तनाव हमसे जुडा रहेगा, इस प्रकार समझाइश दी गई । डी.एस.पी पूर्ति तिवारी ने युवाओं में बढ़ती हुई आत्महत्या की रोकथाम संबंधी प्रावधान बताएं। इंस्पेक्टर आनंद चौहान ने कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन किया। साथ ही कानूनी प्रावधानों को बताया। चाणक्य इंस्टीट्यूट नेहरू नगर के संचालक श्री सैनी द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया । चाणक्य इंस्टीट्यूट के लगभग 90 प्रतिभागियों ने महत्वपूर्ण जानकारियो का लाभ उठाया।

 













No comments:

Post a Comment