Saturday, August 31, 2024

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में भारतीय न्याय संहिता 2023 भारतीय नागरिक सुरक्षा 2023 भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के विषय पर रेडियो पुलिस इंदौर  का एक दिवसीय वेबिनार संम्पन ।

पुलिस प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर ने भारतीय न्याय संहिता 2023 भारतीय नागरिक सुरक्षा, भारतीय साक्ष्य अधिनियमविषय पर एक दिवसीय वेबिनार दिनांक 30/08/2024 को संपन्न हुआ, प्रशिक्षण में व्याख्याता एडीपीओ श्री विनय गुप्ता द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा 2023  बताया गया है, तत्पश्चात एडीपीओ राजेश शुक्ला द्वारा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 का अध्ययन कराया गया तथा एडीपीओ श्रीमती कर्णिका दीक्षित द्वारा भारतीय न्याय संहिता 2024 का व्याख्यान दिया गया, उपरोक्त वेबीनार में रेडियो पुलिस के उप.पुलिस अधीक्षक 02, निरीक्षक 04, उप. निरीक्षक 12, सहायक उप. निरीक्षक 24. प्र.आर 11 कुल 53 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए।








 

Friday, August 30, 2024

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर में सेंट अर्नाल्ड स्कूल

छात्र छात्राओं  का भ्रमण

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर की प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन के नेतृत्व में सेंट अर्नाल्ड स्कूल विजय नगर के 21 छात्र छात्राओं  का भ्रमण श्री सुरेश कुमार मोरे तथा उनि जगदेव कुशवाह के द्वारा परेड ग्राउण्ड रोजनामचा क्वाटर गार्ड आदि शाखओ का भ्रमण करवाया गया । तत्पश्चात नांलदा भवन मे निरीक्षक मिकिता चौहान तथा सूरज नागवंशी के द्वारा ट्रैफिक संबंधी जानकारी तथा न्यू क्रिमिनल लॉ व साइबर संबंधी व्याख्यान दिया गया । साथ ही छात्र / छात्राओं  के साथ स्कूल शिक्षिका  सी.जी बीजु , शिखा पारासर भी उपस्थित रहे ।








 

सामाजिक सरोकार अभियान के तहत, चाणक्य इंस्टीट्यूट इन्दौर में जीवन अनमोल विषय पर सेमीनार

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर के नेतृत्व में सामाजिक सरोकार अभियान के तहत, जीवन अनमोल विषय पर आज दिनांक 30/08/2024 को चाणक्य इंस्टीट्यूट इन्दौर के सभा-हॉल में सेमिनार आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के प्रारंभ में चाणक्य इंस्टीट्यूट में श्री डॉक्टर रमन शर्मा मनोचिकित्सक, डॉ श्रीमती माया बोराने साइकोलॉजिस्ट, उप-पुलिस अधीक्षक पूर्ति तिवारी, इंस्पेक्टर टीना शुक्ला, इंस्पेक्टर आनंद चौहान आदि ने उपस्थित होकर अपने-अपने व्याख्यान दिये । मुख्यवक्ता डॉ रमन शर्मा जी ने डिप्रेशन क्या है इसके क्या लक्षण है जिससे डिप्रेशन को पहचाना जा सके, और उनके निदान के बारे में जानकारी देते हुए विस्तृत व्याख्यान दिया । तत्पश्चात् इंस्पेक्टर टीना शुक्ला ने न्यू क्रिमिनल लॉ एवं साइबर क्राइम से संबंधित व्याख्यान दिया डॉक्टर श्रीमती माया बोराने ने डिप्रेशन के विभिन्न पहलुओं पर पहचान कर उन डिप्रेशन पीड़ित व्यक्तियों की कैसे देखभाल की जाए और बताया की डिप्रेशड व्यक्तियो की बात सुनकर निराकरण करने की समझाइश दी । अंत में जितना तनाव हम अपने मन में रखेंगे उतना ही तनाव हमसे जुडा रहेगा, इस प्रकार समझाइश दी गई । डी.एस.पी पूर्ति तिवारी ने युवाओं में बढ़ती हुई आत्महत्या की रोकथाम संबंधी प्रावधान बताएं। इंस्पेक्टर आनंद चौहान ने कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन किया। साथ ही कानूनी प्रावधानों को बताया। चाणक्य इंस्टीट्यूट नेहरू नगर के संचालक श्री सैनी द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया । चाणक्य इंस्टीट्यूट के लगभग 90 प्रतिभागियों ने महत्वपूर्ण जानकारियो का लाभ उठाया।

 













Wednesday, August 28, 2024

 

इकाई में दिनांक 28/08/2024 को CSWT,BSF,INDORE DSI  के अधिकारियों जिनमें एसी -10,निरीक्षक-02,एवं उपनरीक्षक-13 कुल 25 अधिकारियों द्वारा संस्था का भ्रमण किया गया।

             भ्रमण के दौरान आउटडोर का भ्रमण श्री सुरेश कुमार मौर्य सीडीआई के द्वारा कराया गया , PREVENTION OF SCENE OF CRIME के संबंध में प्रशिक्षण श्रीमती सुचिता पाण्डेय एफएसएल अधिकारी द्वारा दिया गया।

             NEW CRIMINAL LAW का प्रशिक्षण एडीपीओ श्रीमती कर्णिका दीक्षित के द्वारा ओवरव्यू के माध्यम से दिया गया एवं FIR के बारे में प्रशिक्षण निरीक्षक श्री विशाल यादव द्वारा दिया गया ।     उपरोक्त भ्रमण कार्यक्रम में बी.एस.एफ के सेकेण्ड इन कमाण्ड अधिकारी श्री भूपेन्द्र प्रताप उपस्थित रहे ।

समापन अवसर पर श्री भूपेंद्र प्रताप सेकंड इन कमांड BSF को  संस्था की ओर से प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौंम्या जैन ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया एवम स्मृति चिन्ह भेंट किया।

श्री भूपेंद्र प्रताप जी के द्वारा BSF की ओर से संस्था प्रमुख श्रीमती सौंम्या जैन को शानदार प्रशिक्षण हेतु स्मृति चिन्ह  देकर आभार व्यक्त किया गया।

















Thursday, August 22, 2024

 PTC के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को सिखाये गये सुरक्षित निवेश के तरीके ।

                 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर की प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में सेबी की ओर से भेजे गये डॉ नितिन तांतेड़ प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष (फायनेंसियल  एक्सपर्ट) प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट इन्दौर के द्वारा पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय में आरक्षक से लेकर उपपुलिस अधीक्षक स्तर के कुल 90 शासकीय सेवको को अपनी आय से बचत कर सुरक्षित निवेश करने के बारे में फायनेंसियल प्लानिंग कैसे करे के बारे में आज अत्यधिक महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया ,व्याख्यान के दौरान डॉ नितिन तातेंड ने बताया कि प्रत्येक शासकीय सेवक को अपनी आय से बचत कर उसके सही निवेश हेतु अपनी उम्र के अनुसार जीवन के सही गोल 

जैसे

अच्छा घर ,

बच्चों की शिक्षा 

बच्चों की शादी 

विदेश भ्रमण 

सेवा निवृत्ति के बाद नियमित आय की व्यवस्था

हेतु अपनी अपनी रिस्क लेने की क्षमता के अनुसार निवेश करने की तैयारी करना चाहिए एवं सेबी के अधीन पंजीकृत संस्थाओं में निवेश करना चाहिए । 

शासकीय सेवकों के लिए अत्यधिक समय खराब किये बिना म्यूचल फंड में निवेश करना  सबसे सुगम एवं लाभदायक रहेगा।

निवेश कैसे ओर कहाँ करे के संबंध में व्याख्यान के दौरान विस्तृत रूप से सरल एवं सहज भाषा में जानकारी दी गई ,

प्रत्येक निवेश प्लान में शासकीय सेवकों को अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों के अनुसार नॉमिनी भी बनाने हेतु सुझाव दिया ।

इस प्रकार निवेश के मामले में अनभिज्ञ शासकीय सेवकों को सुखद भविष्य की प्लानिंग एवं निवेश हेतु डॉ नितिन तातेंड ने जनोपयोगी व्याख्यान दिया संस्था की ओर से श्री आनन्द चौहान निरीक्षक सीएलआई के द्वारा व्याख्यान से पूर्व डॉ नितिन तातेंड का संक्षिप्त परिचय प्रतिभागियों को दिया गया ।

व्याख्यान के उपरांत ड़ॉ तांतेड के द्वारा प्रतिभागियों के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का समाधान कारक उत्तर देकर सभी की शंकाओं का समुचित निराकरण किया व्याख्यान के अंत में श्री राजीव त्रिपाठी उप पुलिस अधीक्षक PTC इंदौर के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।








Wednesday, August 14, 2024

 

स्वतंत्रता दिवस के इस पावन उत्सव पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय मुसाखेडी इंदौर में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर नालंदा प्रशासनिक भवन एवं परेड ग्राउंड पर प्रभारी पुलिस अधीक्षक महोदय सौम्या जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया । तथा ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान गाया गया, तथा प्रभारी पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पीटीसी समस्त स्टॉफ को बधाई व शुभकामनाएं  दी गई । इस अवसर पर स्टाफ अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति प्रत्र से सम्मानित किया गया,















 

हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय मुसाखेडी इंदौर मैं प्रभारी पुलिस अधीक्षक महोदय सौम्या जैन के नैतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। नालंदा भवन से प्रारंभ होकर वर्ल्ड कप चौराह से होते हुए पी.टी.सी परिसर में समापन हुआ । तिरंगा झंडा  यात्रा में प्रत्येक पुलिस कर्मी के हाथो में तिरंगा झंडा दिखाई दिया । देश भक्ति जन सेवा का संदेश देते हुए पी.टी.सी पुलिस कर्मी अपने कदम से कदम मिलाकर आगे बढते चले गये । पुलिस विभाग की ओर से हर घर तिरंगा अभियान की रैली निकाली गई तिरंगा पदयात्रा का उद्देश्य आम जनमानस में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के प्रति सम्मान तथा देशभक्त व राष्ट्रीयता की भावना जागृत करना है।