Saturday, June 15, 2024

 // संवाद कौषल विषय पर हुआ पुलिस आईटीआई में सेमीनार//

          पीटीसी इंदौर के अधीन संचालित पुलिस आईटीआई की प्राचार्य/पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा आज आईटीआई संस्थान में कौशल प्रशिक्षण ले रहे 38 छात्र एवं 13 छात्राओं कुल 51 प्रशिक्षुओं, जो कि सभी पुलिस परिवार से ही है, उनको संवाद कौषल विषय पर उद्बोधन देने हेतु श्रीमती अनुराधा शंकर सेवानिवृत्त विशेष पुलिस महानिदेषक प्रशिक्षण को आमंत्रित किया। आयोजन में श्री राकेश गुप्ता पुलिस आयुक्त इंदौर, श्री अमित सिंह, अति0 पुलिस आयुक्त इंदौर, श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया, सेनानी 15वीं वाहिनी विसबल, श्रीमती हितिका वासल, पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर एवं श्री जगदीश डाबर, डीसीपी मुख्यालय इंदौर के साथ-साथ संस्था के अधिकारी एवं पीटीसी इंदौर के शासकीय सेवकगण एवम संस्था के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। सरस्वती वंदना की प्रस्तुति संस्था की छात्राओं द्वारा दी गयी। अतिथियों का स्वागत श्रीमती सुनीता रावत एवं आईटीआई के स्टाफ द्वारा  सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर किया गया। 

श्रीमती सुनीता रावत, प्राचार्य के द्वारा संस्था की ओर से स्वागत उद्बोधन में बताया गया कि पुलिस आईटीआई इंदौर एवं भोपाल को श्रीमती अनुराधा शंकर जी के विशेष प्रयासों से ही जनवरी 2021 से प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के अधीन लाकर संचालित किया जा रहा है। 

पुलिस आईटीआई इंदौर में 2 नई ट्रेड-डीजल मैकेनिक एवं हिन्दी स्टेनो स्थापित की गयीं। साथ ही कम्प्यूटर लैब भी स्थापित की गयी है। संस्था में वर्तमान में 4 ट्रेड- हिन्दी स्टेनो, डीलज मेकेनिक, कोपा व इलेक्ट्रॉनिक्स के अंतर्गत कुल 51 स्टूडेण्ट, जिनमें 38-छात्र, 13-छात्राएं कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पिछले 1 वर्ष में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त 30 स्टूडेण्ट का अच्छी वेतन पर अलग-अलग कंपनियों में संस्था से ही सीधा प्लेसमेंट भी हुआ है।

  श्रीमती सुनीता रावत के स्वागत उद्बोधन के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां राम भजन, कोविड से संबंधित कविता, नृत्य, भजन, लोक नृत्य आदि संस्था की छात्र-छात्राओं द्वारा की गईं। 

पुलिस आयुक्त इंदौर श्री राकेश गुप्ता के द्वारा श्रीमती अनुराधा शंकर की लीडर शिप के संबंध में अपनी सेवा काल के दौरान के पलों को साझा किया एवं अंत में संवाद कौशल पर विस्तृत उद्बोधन श्रीमती अनुराधा शंकर के द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं को दिया गया। 

कार्यक्रम के समापन पर नगरीय पुलिस इंदौर के आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह नगरीय पुलिस इंदौर की ओर से भेंट किया गया एवं पुलिस आईटीआई संस्था की ओर से श्रीमती सुनीता रावत एवं श्री संदीप गुप्ता, 

श्री संजय डेनियल,  संजय पाटीदार, श्री रोहित दुबे व श्री विक्रम गंगवाल के द्वारा आयोजन में पधारे हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। आयोजन का मंच संचालन श्री संजय कसवे, उप निरीक्षक के द्वारा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन छात्रा रागिनी विष्वकर्मा तथा अंजली शर्मा के द्वारा किया गया।















No comments:

Post a Comment