Friday, June 21, 2024

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में 10 वें विश्व योग दिवस पर सामुहिक योग

10 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल के मार्गदर्शन में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय  में अधिकारी   कर्मचारी द्वारा सामुहिक योग शिविर का आयोजन किया गया। योग  विशेषज्ञ द्वारा इस मौके पर तरह-तरह की योग आसन एवं मुद्रॉंए स्टॉफ को करवाई गई । योग आपको पुरी तरह से स्वस्थ रखता है, उर्जावान मस्तिष्क तथा स्वस्थ शरीर बनाने में सहायक होता है, जिससे आत्मविश्वास में वृध्दि एवं स्वयं निर्णय लेने की क्षमता का विकास होता है। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित राहे।








Saturday, June 15, 2024

 // संवाद कौषल विषय पर हुआ पुलिस आईटीआई में सेमीनार//

          पीटीसी इंदौर के अधीन संचालित पुलिस आईटीआई की प्राचार्य/पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा आज आईटीआई संस्थान में कौशल प्रशिक्षण ले रहे 38 छात्र एवं 13 छात्राओं कुल 51 प्रशिक्षुओं, जो कि सभी पुलिस परिवार से ही है, उनको संवाद कौषल विषय पर उद्बोधन देने हेतु श्रीमती अनुराधा शंकर सेवानिवृत्त विशेष पुलिस महानिदेषक प्रशिक्षण को आमंत्रित किया। आयोजन में श्री राकेश गुप्ता पुलिस आयुक्त इंदौर, श्री अमित सिंह, अति0 पुलिस आयुक्त इंदौर, श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया, सेनानी 15वीं वाहिनी विसबल, श्रीमती हितिका वासल, पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर एवं श्री जगदीश डाबर, डीसीपी मुख्यालय इंदौर के साथ-साथ संस्था के अधिकारी एवं पीटीसी इंदौर के शासकीय सेवकगण एवम संस्था के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। सरस्वती वंदना की प्रस्तुति संस्था की छात्राओं द्वारा दी गयी। अतिथियों का स्वागत श्रीमती सुनीता रावत एवं आईटीआई के स्टाफ द्वारा  सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर किया गया। 

श्रीमती सुनीता रावत, प्राचार्य के द्वारा संस्था की ओर से स्वागत उद्बोधन में बताया गया कि पुलिस आईटीआई इंदौर एवं भोपाल को श्रीमती अनुराधा शंकर जी के विशेष प्रयासों से ही जनवरी 2021 से प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के अधीन लाकर संचालित किया जा रहा है। 

पुलिस आईटीआई इंदौर में 2 नई ट्रेड-डीजल मैकेनिक एवं हिन्दी स्टेनो स्थापित की गयीं। साथ ही कम्प्यूटर लैब भी स्थापित की गयी है। संस्था में वर्तमान में 4 ट्रेड- हिन्दी स्टेनो, डीलज मेकेनिक, कोपा व इलेक्ट्रॉनिक्स के अंतर्गत कुल 51 स्टूडेण्ट, जिनमें 38-छात्र, 13-छात्राएं कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। पिछले 1 वर्ष में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त 30 स्टूडेण्ट का अच्छी वेतन पर अलग-अलग कंपनियों में संस्था से ही सीधा प्लेसमेंट भी हुआ है।

  श्रीमती सुनीता रावत के स्वागत उद्बोधन के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां राम भजन, कोविड से संबंधित कविता, नृत्य, भजन, लोक नृत्य आदि संस्था की छात्र-छात्राओं द्वारा की गईं। 

पुलिस आयुक्त इंदौर श्री राकेश गुप्ता के द्वारा श्रीमती अनुराधा शंकर की लीडर शिप के संबंध में अपनी सेवा काल के दौरान के पलों को साझा किया एवं अंत में संवाद कौशल पर विस्तृत उद्बोधन श्रीमती अनुराधा शंकर के द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं को दिया गया। 

कार्यक्रम के समापन पर नगरीय पुलिस इंदौर के आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह नगरीय पुलिस इंदौर की ओर से भेंट किया गया एवं पुलिस आईटीआई संस्था की ओर से श्रीमती सुनीता रावत एवं श्री संदीप गुप्ता, 

श्री संजय डेनियल,  संजय पाटीदार, श्री रोहित दुबे व श्री विक्रम गंगवाल के द्वारा आयोजन में पधारे हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। आयोजन का मंच संचालन श्री संजय कसवे, उप निरीक्षक के द्वारा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच संचालन छात्रा रागिनी विष्वकर्मा तथा अंजली शर्मा के द्वारा किया गया।















Saturday, June 8, 2024

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में समर कैंप  समापन

इकाई में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों के लिए दिनांक 30/5 /24 से 8 /06/24 तक समर कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें लगभग 80 बच्चों ने हिस्सा लिया, बच्चों को योग, अन आमर्ड काम्बेट, आर्ट& क्राफ्ट , डांस , स्टोरी टेलिंग , भाषण कई विधाय सिखाई गई । आज दिनांक 8/ 6 /24 को समर कैंप के समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शैलजा पटवा ,उप पुलिस अधीक्षक पूर्ति तिवारी उपस्थित थे   निरीक्षक प्रियंका कमले निरीक्षक अमृता सोलंकी   उप निरी इमृतलाल धुर्वे ,सउनि कमलेश तोमर , सउनि संगीता पांडे , सउनि निधिका, सउनि कंचनलता ,प्रधान आरक्षक  सकबीर, प्रधान आरक्षक कृष्ण बहादुर ,प्रधान आरक्षक भावना, प्रधान आरक्षक ललिता प्रधान आरक्षक मीना, प्रधान आरक्षक किरण,  प्रधान आरक्षक बबीता, प्रधान आरक्षक आतिफ खिलजी, आरक्षक सविता ,आरक्षक हितेश पारके , आरक्षक मोनिका उपस्थित थे  एवं सभी के सहयोग से समर कैंप का समापन किया गया ।











Sunday, June 2, 2024

 

मानसेवी उपपुलिस अधीक्षक श्री पी.सी. कलोया को सेवानिवृत्ति पर दी गई बिदाई।

      पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर की पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल के मार्गदर्शन में संस्था से कल दिनांक 31/05/2024 को अर्धवार्षिकी सेवा पूर्ण कर श्री प्रेमचन्द्र कलोया मानसेवी उपपुलिस अधीक्षक 41 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए ।श्री प्रेमचन्द्र कलोया वर्ष 1983 में आरक्षक के पद पर पुलिस में भर्ती होकर वर्ष 1984 में पी.टी.एस इन्दौर से ही बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कर पासआउट हुए थे।श्री पी.सी. कलोया को वर्ष 1987 में प्रधान आरक्षक ,वर्ष 1991 में सहायक उपनिरीक्षक,वर्ष 2010 में उपनिरीक्षक एवं वर्ष 2014 में निरीक्षक के पद पर अच्छे सेवा अभिलेख के आधार पर पदोन्नतियां मिलती रहीं। वर्ष 2024 में श्री पी.सी कलोया को मानसेवी उपपुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई थी ।

            श्री प्रेमचन्द्र कलोया सामान्य स्तर के परिवार से पुलिस विभाग में आये थे ,मूलतः जयपुर राजस्थान के निवासी होकर वर्तमान में महू में निवासरत हैं। आपके तीन पुत्र क्रमशः विपिन ,मनीष,निखिल हैं,श्री कलोया के बड़े भाई श्री ओमप्रकाश,

छोटे भाई श्री हरिशंकर वर्तमान में केंटोनमेंट क्षेत्र महू में सिटी इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं ।श्री पी.सी. कलोया के भांजे श्री रविन्द्र वर्मा पी.डब्लयू.डी जयपुर में कार्यपालन यंत्री के पद पर पदस्थ हैं।

श्री कलोया की दो बहिनें हैं कलोया जी के  सभी परिजन कल पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय द्वारा सेवानिवृत्ति के अवसर पर तक्षशिला कांफ्रेस हॉल में आयोजित एक सादे  समारोह में दी गई विदाई पार्टी में उपस्थित रहे ।

श्री पीसी कलोया के अनुज श्री हरिशंकर कलोया जो कि वर्तमान में केंटोनमेंट क्षेत्र महू में सिटी इंजीनियर के पद पर पदस्थ है उन्होंने अपने संबोधन में श्री पीसी कलोया को पूरे परिवार एवम समाज के पिछड़े वंचित लोगो का मददगार बताया हरिशंकर जी ने अपनी सफलता का श्रेय भी सार्वजनिक मंच पर ही अपने बड़े भाई श्री कलोया जी को ही देकर  उनके चरण स्पर्श कर थोड़ी देर के लिए आयोजन को भावुक कर दिया।

विदाई उदबोधन में आरक्षक से उपपुलिस अधीक्षक तक के सफलतम सेवा काल का श्रेय श्री पी.सी.कलोया ने ईश्वर एवं अपने माता-पिता के आर्शीवाद को दिया ।सेवानिवृत्ति के अवसर पर संस्था की ओर से श्रीमती सौम्या जैन अति. पुलिस अधीक्षक के द्वारा श्री पी.सी. कलोया को शाल श्रीफल से सम्मानित कर उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी ।विदाई समारोह में मंच संचालन श्री आनन्द चौहान निरीक्षक के द्वारा किया गया ।समारोह में संस्था के उपपुलिस अधीक्षक श्री राजीव त्रिपाठी, श्री अनिल वर्मा,श्रीमती राममूर्ति,   एडीपीओ गण  एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा ।