Wednesday, May 29, 2024

 

दिनांक01/07/2024 से प्रारंभ होने वाले नवीन कानूनों के बारे में पीटीसी इन्दौर विवेचकों को कर रहा है प्रशिक्षित।

 पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव की ड्यूटियों से फुर्सत मिलते ही पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर की पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल के मार्गदर्शन में दिनांक 20/05/2024 से तीन-तीन दिवस के प्रशिक्षण सत्र प्रधान आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक के विवेचकों के लिए लगातार आयोजित किये जा रहे हैं। अभी तक आयेजित किये गये तीन सत्रों में पीटीसी इन्दौर के प्रशिक्षकों की टीम जिला अलीराजपुर एवं जिला धार में जाकर दोनो जिलों के पुलिस कंट्रोल रूम में विवेचकों को न्यू क्रिमिनल लॉ-2023 जो कि दिनांक 01/07/2024 से लागू होने वाला है के संबंध में प्रशिक्षण दे रही है। पीटीसी इन्दौर के कांफ्रेंस हॉल में हाईब्रिड मोड

(ऑफलाईनऑनलाईन) से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।दिनांक20/05/2024 से आज 29/05/2024 तक इन्दौर नगरीय जिले के कुल 289 एवं इन्दौर ग्रामीण के कुल 187 तथा जिला धार के कुल 148 एवं अलीराजपुर के कुल 114 जिला झाबुआ के कुल 97 विवेचना अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है। पीटीसी इन्दौर में दिये जा रहे ऑफलाईन प्रशिक्षण के साथ-साथ ही ऑनलाईन मोड से जिला खरगौन के कुल 241, जिला खण्डवा के कुल 182, जिला बडवानी के कुल 239 एवं जिला बुरहानपुर के कुल 164 विवेचना अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है । पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर की अति. पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण) श्रीमती सौम्या जैन एवं उपपुलिस अधीक्षक श्री राजीव त्रिपाठी के द्वारा लगातार प्रयास कर श्री अकरम शेख डीपीओ सीआईडी भोपाल ,श्री शिवभान सिंह ,श्री यू.एस. मौर्य ,सुश्री ज्योति आर्य, सहायक जिला अभियोजन अधिकारीगण एवं से.नि. डीपीओ श्री राजेन्द्र सिंह तोमर,डॉ. श्री जितेन्द्र सिंह तोमर ,वैज्ञानिक अधिकारी  FSL श्रीमती सुचिता पाण्डेय ,एवं श्रीमती प्रांजली शुक्ला सहायक पुलिस महानिरीक्षक एससीआरबी भोपाल से विवेचना अधिकारियों को न्यू क्रिमिनल लॉ, एफ.एस.एल. एवं सीसीटीएनएस,

आईसीजेएस संबंधी प्रशिक्षण कराया जा रहा है।,पुलिस मुख्यालय के निर्दशानुसार सभी विवेचकों की एल.एम.एस. से परीक्षा लेकर उन्हें प्रमाण पत्र भी आनलाईन दिये जावेगे, तीनों प्रशिक्षण सत्रों को सफलता पूर्वक संचालन कराने में संस्था के श्री आनन्द चौहान निरीक्षक तथा प्रशिक्षण में भूमिका निभाने वाले पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर के समस्त एडीपीओ गण

निरीक्षक गण एवं अन्य स्टाफ का  सराहनीय योगदान रहा है।अभी तक के  तीनों सत्रों में इन्दौर जोन के कुल - 1661 विवेचना अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।प्रत्येक सत्र के समापन से पूर्व  प्रतिभागियों से ऑनलाईन फीडबैक भी लिया जाता है,फीडबैक के आधार पर आगामी सत्रों में लगातार सुधार किये जा रहे हैं,पीटीसी इन्दौर के द्वारा पूर्व में भी इन्दौर जोन के समस्त निरीक्षक,उपपुलिस अधीक्षक,एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को भी दो-दो दिवस के प्रशिक्षण सत्र में न्यू क्रिमिनल लॉ -2023 के संबंध में प्रशिक्षित किया जा चुका है। 











No comments:

Post a Comment