Friday, July 28, 2023

 

जीवन अनमोल है


कनकेशवरी देवी शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नेहरू नगर में जीवन अनमोल कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर द्वारा दिनांक 28-07-2023 को श्जीवन अनमोल है युवाओं में आत्महत्या की बढ़ती हुई प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए सामाजिक स्तर पर जागरुकता फैलाते हुए इस दिशा में समाज के अलग अलग वर्गौ को जोड़ते हुए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग स्कूल शिक्षा से संबंधित छात्र छात्राओं को आत्महत्या की प्रवृत्ति के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है ।

                 इसी अभियान में कनकेशवरी देवी शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नेहरू नगर में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय द्वारा आज एक कार्यशाला पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया(भा.पु.से.)  के मार्गदर्शन में  आयोजित की गई । जिसमें उप पुलिस अधीक्षक श्री राजीव त्रिपाठी पीटीसी इंदौर कनकेशवरी देवी शासकीय कन्या उमावि की प्राचार्य श्रीमती नीता दीक्षित, सुश्री प्राची वोहरा, (डांस,मूवमेंट, थेरेपी, प्रैक्टिशनर) निरीक्षक आनंद चौहान शामिल हुए ।

सुश्री प्राची वोहरा (डांस,मूवमेंट, थेरेपी, प्रैक्टिशनर)ने छात्राओं को यह बताया कि सुसाइड का सबसे बड़ा कारण डिप्रेशन और एन्जाइटी है। और डिप्रेशन में जाने का  सबसे बड़ा कारण  hopelessnes होना है। हम हर काम में प्रॉब्लम देखते है यही सोच हमें डिप्रेशन और सुसाइड ideastic से दूर रखेगी। इसलिए हमे फेसबुक की नही अच्छी बुक्स पढ़ने की जरूरत है। अच्छी जीवनी पढ़ने की जरूरत है। मानसिक स्वास्थ पर खुलकर बात करने की जरूरत है ।

      आयोजन के दौरान संस्था की कक्षा 9 से 12 वीं तक की लगभग 350 छात्राएं एवं स्कूल की अध्यापिकायें व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा ।   









No comments:

Post a Comment