Monday, July 24, 2023

 

बम डिस्पोजल संबंधी जानकारी प्रदाय

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के परेड ग्राउड में दिनांक 24-7-2023 को 76 वें सत्र के समस्त नवआरक्षकों को पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया (भा.पु.से) के निर्देशानुसार बम डिस्पोजल संबंधी समस्त जानकारी निरीक्षक श्री खालिक मुश्ताक बम डिस्पोजल विशेषज्ञ इंदौर द्वारा दी गई । नवआरक्षकों को बताया गया आपको आपकी डयुटियो में त्यौहारों एवं वीवीआई के आगमन पर विशेष इंतजाम लगाये जाते है । तब आपको वहॉ कि सुरक्षा व्यवस्था को अच्छी तरह से जानना जरूरी है । आप तभी अच्छी तरह से डयूटियों का निष्पादन कर पायेंगे जब आपकों बम डिस्पोजल के बारे में संपूर्ण जानकारी होगी उनके द्वारा बताया गया कि एम्प्रोवाईस एक्सप्लोसिव डिवाइस मैकेनिज्म मे क्या-क्या लगा होता है । आई डी एक्सप्लोसिव कौन-कौन से हो सकते है एवं इनके क्या-क्या कार्य होते है । टीएनटी स्लेब एक्सप्लोसिव आरडीएक्स,मेटल डिटेक्टर,नॉन लिनियर जक्शन डिटेक्टर (एनएलजेडी) एक्सप्लोसिव (एक्सप्लोसिव वेपर डिटेक्टर) संबंधी जानकारी भी दी गई । बम को किस तरह से सेफ झोन में रखा जावे एवं क्या-क्या सावधानियॉ रखी जावे संबंधी जानकारियों से नवआरक्षकों को अवगत करवाया गया । 










No comments:

Post a Comment