Monday, February 13, 2023

 

जीवन अनमोल है”अभियान के तहत I.A.T.V Educational Acadmey में कार्यक्रम संपन्न"

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर द्वारा दिनांक 13.02.2023 को “जीवन अनमोल है” कार्यक्रम के अन्तर्गत I.A.T.V Educational Acadmey में कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता रावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी इंदौर I.A.T.V Educational Acadmey की प्राचार्य श्रीमती शुभा चटर्जी, डॉ श्री रमन शर्मा (कंसल्टेंट साइकेट्रिस्ट, मेदांता हॉस्पिटल) एवं सुश्री प्राची बोहरा (डांस/मूवमेंट थेरेपी प्रैक्टिशनर ), उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार वर्मा शामिल हुए।

 

डॉ रमन शर्मा (कंसल्टेंट साइकेट्रिस्ट, मेदांता हॉस्पिटल) ने बताया हम अपने पैरेंट्स से अपनी व्यक्तिगत समस्याए शेयर नहीं करते है तो ऐसे में आपको अपने दोस्तों से अपनी भावनाये शेयर करना चाहिए। प्रॉब्लम्स तो जीवन का हिस्सा है प्रॉब्लम्स तो आती जाती रहेंगी लेकिन हम अपनी मेन्टल हेल्थ को मजबूत बना कर उसका सामना कुशलता पूर्वक कर सकते  है।

 

सुश्री प्राची वोहरा,(डांस/मूवमेंट थेरेपी प्रैक्टिशनर) ने बताया एनजाईटी परफॉर्मेंस के बारे में बहुत कम लोग जानते है यह हमें अपने कार्यो को या टारगेट को पूरा करने में मदद करता है लेकिन एनजाईटी ज्यादा होने से वह डिप्रेशन में  बदलने लगता है। हमें इसे मैनेज करना आना चाहिए।

 

श्री अनिल कुमार वर्मा उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जीवन अनमोल है अनमोल जीवन है इसे व्यर्थ ना जाने दें और अपने वाहन को सुरक्षित चलाएं एवं बिना लाइसेंस के गाड़ी ना चलाएं विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।

श्रीमती सुनीता रावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा जितना तनाव हम अपने मन मे रखेंगे उतना ही तनाव हमसे जुड़ा रहेगा। हमेशा पोजिटिव सोंच रखें लगातार सही क्षेत्र में मेहनत करें। असफलता केवल एक पढाव है जीवन का अंत नहीं इसलिए असफलता के प्रभाव को हावी न होने दे एवं पुनः प्रयास करें। आपको सफलता निश्चित मिलेगी। में आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हु।

इस सफल आयोजन में आभार प्रदर्शन  श्री आनंद चौहान निरीक्षक पीटीसी इन्दौर के द्वारा किया गया

 













No comments:

Post a Comment