Saturday, February 25, 2023

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में 76वां पुलिस नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र प्रारंभ

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में श्रीमती हितिका वासल पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर के मार्गदर्शन में श्रीमती सुनिता रावत, श्रीमती सौम्या जेन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दोर के नेत्रत्व में प्रारंभ हुए 76 वें नव आरक्षक बुनियादी प्रशिक्षण सत्र के ज़ीरो वीक/आईस ब्रेकिंग के अंतर्गत  दिनांक 20/02/2023  को नव आगन्तुक नव आरक्षकों की आमद रजिस्ट्रेशन, किट वितरण टोली फार्मेशन , मेडीकल , युनिफार्म नियम आदि कि जानकारी दि गई, तत्पश्चात सायकोमेट्रीक टेस्ट एवं संस्था भ्रमण, आंतरिक एवं बाह्य प्रशिक्षण की जानकारी,तथा विभिन्न प्रकार  के रोचक खेलों के माध्यम से  आइस ब्रेकिंग की गई।

दिनांक 21/02/2023 को श्री डी.एल जोशी निरीक्षक पीटीसी इन्दौर द्वारा पुलिस सेवा शर्तो एवं आचरण नियम के संबंध में व्याख्यान दिया गया तत्पश्चात श्री आर.पी.चौबै डीएसपी पीटीसी इन्दौर  एवं श्रीमती गीता चौहान डीएसपी पीटीसी इन्दौर  तथा  श्री अनिल कुमार वर्मा डीएसपी पीटीसी इन्दौर द्वारा प्रशिक्षण के दोरान प्रशिक्षणार्थियो की  अपेक्षाओ के अनुरुप संस्था द्वारा दिये जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दि गई।

 

दिनांक 22/02/2023 को श्रीमती मनीषा पाठक सोनी एडिशनल डीसीपी इंदौर द्वारा प्रशिक्षुओं को व्यक्तित्व विकास (आरक्षक के परिप्रेक्ष्य में) के संबंध में व्याख्यान दिया गया ,तत्पश्चात डॉ अरूण अग्रवाल द्वारा फर्स्ट एड एवं डॉ. ओमसिहं डीन डेली कालेज बिजनेस स्कूल इन्दौर द्वारा समय प्रबंधन संबंधी व्याख्यान दिया गया।

 

दिनांक 23/02/2023 को अग्नि शमन सेवाएं टीम इन्दौर द्वारा प्रशिक्षुओं को फायर डेमोन्स्ट्रेशन डेमो दिया गया, तत्पश्चात डॉ. सरिता राव हृदय रोग विशेषज्ञ सीएचएल अपोलो अस्पताल इन्दौर, द्वारा सीपीआर के संबंध में एवं डॉ शिवानी जोशी द्वारा महिला नव आरक्षको को तथा डॉ. एस एस नायर द्वारा पुरुष नव आरक्षको की हाइजीन संबंधी समस्या के संबंध में विस्तृत जानकारी दि गई, श्री मुकेश हिरवानी फायनेंसियल एडवाइजर द्वारा फायनेंसियल प्लानिंग के संबंध में व्याख्यान दिया गया

दिनांक 24/02/2023 को परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पीटीसी में पदस्थ समस्त सहायक जिला अभियोजन अधीकारी,रक्षित निरीक्षक, इन्डोर, आउटडोर, हॉस्टल वार्डन एवं समस्त स्टाफ का प्रशिक्षुओं को परिचय कराया गया, तत्पश्चात डॉ निशा जोशी द्वारा समय प्रबंधन एवं डॉ प्रिया चितले द्वारा आहार पोषण संबंधी व्याख्यान समस्त प्रशिक्षणार्थीयों को दिया  गया।

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर की परम्परानुसार समस्त आगन्तुक अतिथियो को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत सत्कार किया गया एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। 











No comments:

Post a Comment