Friday, September 23, 2022

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में अंतरराष्ट्रीय बधिर सप्ताह 19 से 25 सितंबर प्रारंभ किया

 मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट नई दिल्ली की गाइड लाइन के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बधिर सप्ताह में दिनांक 22.09.22 को भारतीय सांकेतिक भाषा के 15 बधिर प्रशिक्षक एवं अनुवादक  जो कि इंदौर डेफ बाइलिंगुअल एकेडमी के द्वारा ट्रेन किए गए हैं के द्वारा   बधीरो के संप्रेषण कम्युनिकेशन का महत्व बताया गया और सांकेतिक भाषा किस  तरह प्रयोग की जाए इसके संबंध में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के नवआरक्षकों को जानकारी दी गई तथा सांकेतिक भाषा में राष्ट्रीय गान का आयोजन किया गया उक्त टीम इंदौर डेफ़ बाइलिंगुअल के मोनिका पंजाबी तथा सुपरिंटेंडेंट यश पैट्रिक के नेतृत्व में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में प्रशिक्षण दिया गया तथा बधीरो के संबंध में आने वाली समस्याओं से व्यवहारिक रूप से किस तरह निपटा जाए उसके संबंध में पुलिस के ट्रेनिंग पर बल दिया गया तथा बधीरो के संबंध में संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए समय-समय पर कार्यशाला आयोजित करने के लिए सुझाव दिया गया . उक्त आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत तथा  श्रीमती सौम्या जैन एवं सभी राजपत्रित अधिकारी तथा इनडोर का स्टाफ उपस्थित रहा.  











No comments:

Post a Comment