Monday, June 6, 2022

 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मिला पीटीसी, इंदौर को एक ओर अवाॅर्ड


विश्व पर्यावरण दिवस मतलब लोगों को पर्यावरण की रक्षा करने के लिये प्रोत्साहित करना। इसी अनुक्रम में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर निरंतर प्रयत्नशील है। पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर में 02 सघन वन की स्थापना की गई है, जिसमें जापानी तकनीक के आधार पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये हैं, साथ ही इकाई में प्रतिवर्ष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किये जाते हैं, इसके अतिरिक्त इकाई में जल संरक्षण हेतु वाॅटर रिचार्जर पिट भी बनाये गये हैं। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय कार्याें को दृष्टिगत रखते हुये मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा प्रतिवर्ष दिये जाने वाले वार्षिक पर्यावरण पुरुस्कार वर्ष 2020-21 विद्यालय/शिक्षण संस्थान की श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा प्रशस्ति पत्र और एक लाख रूपये की राशि से पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, इंदौर की पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल को प्रदाय कर सम्मानित किया गया।  





No comments:

Post a Comment