Sunday, May 22, 2022

पुलिस एवं नैतिकता विषय पर दो दिवसीय नेशनल वेबीनार संपन्न
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस एवं नैतिकता विषय पर दिनांक 19 एवं 20 मई  2022 को दो दिवसीय नेशनल वेबीनार संपन्न हुआ .
वेबीनार के अंतिम दिन श्री फैज अहमद किदवई (भारतीय प्रशासनिक सेवा) प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग तथा उपभोक्ता संरक्षण एवं परिवहन विभाग मध्य प्रदेश द्वारा पुलिस संवेदना विषय पर व्याख्यान दिया गया तथा बताया गया कि पुलिस को अपने कार्य में संवेदनशील होना जरूरी है संवेदनशील होना कमजोरी की निशानी नहीं है इसे पुलिस की ट्रेनिंग के भाग के तौर पर भी जोड़ा जाना चाहिए .अंतिम व्याख्यान  पुलिस महानिरीक्षक होशंगाबाद जोन  श्रीमती दीपिका सूरी द्वारा एथिकल प्रॉब्लम्स फॉर पुलिस इनफील्ड विषय पर व्याख्यान दिया गया तथा एक व्यक्ति के तौर पर पुलिस में कार्य करते हुए अपनी सीमाएं निर्धारित करने तथा गलत प्रैक्टिसेस को बढ़ावा न देने व स्वीकार न करने के संबंध में बताया गया. सभी अतिथियों का धन्यवाद पुलिस अधीक्षक श्रीमती हीतिका वासल पीटीसी इंदौर द्वारा किया गया. उपरोक्त वेबीनार में समस्त भारत की विभिन्न इकाइयों के लगभग 13 सौ पुलिस अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए. 










No comments:

Post a Comment