Thursday, December 2, 2021

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में किशोर न्याय अधिनियम, बाल कल्याण समिति एवं एसजेपीयू की भूमिका विषय पर दो दिवसीय  वेबीनार संपन्न

 पुलिस मुख्यालय की प्रशिक्षण शाखा के निर्देशानुसार पीटीसी इंदौर में किशोर न्याय अधिनियम, बाल कल्याण समिति एवं एसजेपीयू की भूमिका पर दो दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया.

दिनांक 29.11.21 को प्रथम दिवस के सत्र में श्री विनय गुप्ता एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2008 एवं उसमें किए गए अमेंडमेंट्स के बारे में बताया पश्चात श्रीमती अमिता भरतारिया डीपीओ सीआईडी पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चाइल्ड वेलफेयर कमिटी के रोल और ड्यूटीज के बारे में बताया गया.

अंतिम दिवस दिनांक 30.11.21 के सत्र में श्री अभिषेक दीक्षित विशेष लोक अभियोजक जबलपुर द्वारा स्पेशल जूविनाइल पुलिस यूनिट के रोल और ड्यूटीज के बारे में बताया गया तत्पश्चात श्री विनय गुप्ता एडीपीओ पीटीसी इंदौर द्वारा जूविनाइल जस्टिस एक्ट के संबंध में केस स्टडीज तथा प्रोबेशन ऑफिसर के रोल के बारे में बताया गया.

उपरोक्त वेबीनार में मध्य प्रदेश सहित गोवा ,झारखंड व आसाम के 306 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया.





No comments:

Post a Comment