Monday, December 27, 2021

 पीटीसी इंदौर में अवसाद से मुक्ति विषय पर दो दिवसीय  वेबीनार  संपन्न

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण शाखा के निर्देशानुसार दिनांक 23.12.21 एवं 24.12. 21 को अवसाद से मुक्ति विषय पर दो दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया.

प्रथम दिवस डॉ जतिन उकरानी साइकेट्रिस्ट नई दिल्ली द्वारा अवे फ्रॉम स्ट्रेस टू सक्सेस विषय पर, सुश्री रुचि खंडेलवाल आर्ट ऑफ लिविंग इंदौर द्वारा हेल्थ एंड हैप्पीनेस विषय पर तथा डॉ अभय पालीवाल एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ साइकट्री एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर द्वारा रीजन ऑफ डिप्रेशन एंड इट्स इंपैक्ट ऑन पर्सनल एंड प्रोफेशनल लाइफ विषय पर व्याख्यान दिया गया.

 द्वितीय एवं अंतिम दिवस डॉ विक्रांत सिंह तोमर निदेशक यूएमएफ इंडिया उज्जैन द्वारा हार्ड वायरिंग हैप्पीनेस विषय पर तथा श्री इ.वी. गिरीश ट्रेनर एवं काउंसलर ब्रह्माकुमारी संस्था मुंबई द्वारा हाउ टो ओवरकम फ्रॉम डिप्रैशन विषय पर व्याख्यान दिया गया.

उपरोक्त वेबीनार में मध्य प्रदेश सहित गोवा झारखंड तथा छत्तीसगढ़ राज्य के 322 अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया.






No comments:

Post a Comment