Friday, October 8, 2021

 पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई*

दिनांक 2 अक्टूबर को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के पुराना सभा ग्रह में पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर की उपस्थिति में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई तथा स्मरण किया गया. सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी द्वारा बापू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात निरीक्षक अनिल वर्मा द्वारा एक गीत ,आरक्षक राकेश ,महिला आरक्षक महिमा चौधरी, महिला आरक्षक देव प्रभा द्वारा कविता पाठ किया गया संगीत क्लब के सदस्यों द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किए गए.
तत्पश्चात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक पीटीसी द्वारा उद्बोधन दिया गया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर द्वारा गांधी दर्शन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया तथा पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल द्वारा अपने उद्बोधन में महापुरुषों के आदर्शों को याद रखने तथा नियमित जीवन में पालन करने एवं नव आरक्षकगण तथा पुलिसकर्मियों को सार्वजनिक जीवन में आचरण और व्यवहार में समानता रखते हुए नैतिक शक्ति को बढ़ाने तथा महात्मा गांधी द्वारा दिए गए आदर्शों का पालन करने हेतु संकल्पित होने का आह्वान किया.
कार्यक्रम का संचालन उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील तालान द्वारा किया गया तथा आभार कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक श्री धैर्यशील येवले द्वारा किया गया .
उक्त कार्यक्रम में समस्त राजपत्रित अधिकारी समस्त प्रशिक्षु एवं आउटडोर एवं इनडोर का स्टाफ उपस्थित रहा.












No comments:

Post a Comment