Monday, October 11, 2021

 पीटीसी इंदौर मेंआपदा प्रबंधन एसडीआरएफ एवं नवीनतम सुरक्षा तकनीक विषय पर दो दिवसीय वेबीनार संपन्न*

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में पुलिस मुख्यालय ट्रेनिंग शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार दिनांक 04.10.21 एवं 05.10.21 को आपदा प्रबंधन एसडीआरएफ एवं नवीनतम सुरक्षा तकनीक विषय पर दो दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया.
प्रथम दिवस श्री चंदन कुमार पांडे अधिवक्ता माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं वर्तमान परिपेक्ष में इसकी उपयोगिता विषय पर व्याख्यान दिया ,इसके उपरांत श्री संतोष कुमार जाट जिला सेनानी होमगार्ड उज्जैन द्वारा बाढ़ भूकंप एवं भूस्खलन जैसी आपदाओं के दौरान सावधानियां एवं बचाव विषय पर व्याख्यान दिया गया. दिवस के अंतिम सत्र में श्री प्रदीप कुमार कंपनी कमांडर एसडीआरएफ ग्वालियर द्वारा कॉलएप्स स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू के उपकरणों के संबंध में बताया गया.
दिनांक 05.10.21 के अंतिम दिन प्रथम सत्र में श्री एनपी सिंह निरीक्षक फायर अग्निशमन प्रशिक्षण संस्थान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल हैदराबाद द्वारा आगजनी जैसी गंभीर घटनाओं के दौरान सावधानियां एवं बचाव तथा अग्निशमन सेवाओं के मूलभूत सिद्धांत के संबंध में व्याख्यान दिया गया. दिवस के अंतिम सत्र में श्री शिवा राज पी 11 वीं वाहिनी बनारस उत्तर प्रदेश द्वारा एनडीआरएफ और डिजास्टर मैनेजमेंट की नई तकनीक के संबंध व्याख्यान दिया गया.
उपरोक्त वेबीनार में मध्य प्रदेश सहित आसाम झारखंड छत्तीसगढ़ गोवा तथा जम्मू एंड कश्मीर राज्य के 324 अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भाग लिया गया.





No comments:

Post a Comment