Saturday, July 17, 2021

 

दिनांक 16.07.21 को पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण शाखा मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर दो दिवसीय वेबीनार संपन्न हुआ. अंतिम दिन के सत्र में सर्वप्रथम डॉक्टर अभय पालीवाल एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ सायकेट्री एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर द्वारा तनाव के कारण एवं तनाव मुक्ति के उपायोंपर व्याख्यान दिया गया .तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री अगमजैन द्वारा पुलिस की ड्यूटी में उत्पन्न होने वाले तनाव ,तनाव के कारण तथा उससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं के समाधान के संबंध में प्रकाश डाला गया .अंतिम व्याख्यान डॉ विक्रांत तोमर निदेशक यूएमएस  इंडिया उज्जैन  द्वारा  पुलिस सेवा के दौरान उत्पन्न होने वाले तनाव का प्रबंधन  किस प्रकार किया जाए इस संबंध में  व्याख्यान दिया गया .सत्र का  समापन उद्बोधन  श्री संजय राणा  सेवानिवृत्त महानिदेशक  मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा किया गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री प्रमोद सोनकर द्वारा सभी अतिथि व्याख्याताओं तथा श्री संजय राणा का आभार व्यक्त किया गया .उक्त वेबीनार में गोवा झारखंड, छत्तीसगढ़ ,राजस्थान तथा मध्य प्रदेश के लगभग650 पुलिस अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए.







No comments:

Post a Comment