Friday, July 16, 2021

 दिनांक 15.07.21 को पुलिस मुख्यालय प्रशिक्षण शाखा मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर दो दिवसीय वेबीनार विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अरुणा मोहन राव एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर की गरिमामय उपस्थिति में प्रारंभ हुआ .पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्री अगम जैन द्वारा वेबीनार के विषय तथा व्याख्याताओं के संबंध में परिचय दिया गया .सत्र का उद्घाटन उद्बोधन विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अरुणा मोहन राव द्वारा दिया गया. आज के सत्र में प्रथम व्याख्यान श्री एसपी भारिल मोटिवेशनल स्पीकर, लीडरशिप कोच,एंटरप्रेन्योर तथा स्पिरिचुअल गुरु एवं बेस्ट सेलर बुक जीने के रहस्य तथा जिंदगी बेनकाब के लेखक द्वारा लिया गया.आपके द्वारा व्यक्तिगत पारिवारिक एवं व्यवसायिक जीवन में तनाव प्रबंधन करने तथा तनाव को दूर करने के संबंध में जानकारी दी गई .आज के सत्र के अंतिम व्याख्यान को डॉक्टर जतिन उकरानी साइकैटरिस्ट कंसलटेंट दिल्ली द्वारा संबोधित किया गया . आपके द्वारा तनाव प्रबंधन कैसे करें तथा चिकित्सा विज्ञान की इसमें मदद किस प्रकार ली जाए गुड स्ट्रेस तथा बेड स्ट्रेस के संबंध में जानकारी दी गई.उक्त वेबीनार में गोवा झारखंड,छत्तीसगढ़,राजस्थान मध्य प्रदेश के लगभग 650 पुलिस अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए.






No comments:

Post a Comment