Monday, July 20, 2020

सांसे हो रही है कम आओं पेड लगाये हम, पीटीसी इंदौर में 
पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में दिनाक 18.07.2020 को नालंदा भवन एवं आर्यावर्त छात्रावास के समीप पौधारोपण मुख्य अतिथि खेल संचालक श्री पवन जैन (भापुसेद्ध भोपाल (म.प्र.), पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा इंदौर झोन इंदौर, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र इंदौर झोन इंदौर द्वारा पौधों का रोपण किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री पवन जैन (भापुसेद्ध खेल संचालक भोपाल (म.प्र.), श्री विवेक शर्मा पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र इंदौर झोन इंदौर, श्री महेशचंद्र जैन पुलिस अधीक्षक पुर्वी इंदौर, श्री सुरज वर्मा पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर एवं गुरूद्वारा दाता बंदी छोड के बाबा श्री लक्खा सिंह का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। 
श्री पवन जैन (भापुसेद्ध द्वारा अपने संबोधन में हरियाली को बचाने एवं पौधारोपण कार्यक्रम को निरंतर अनवरत चलने के लिये पीटीसी परिवार को बहुत-बहुत बधाई शुभकांमनॉऐ दी।
पेड-पौधे हमें बीमारियों से बचाते है। शुध्द ऑक्सीजन देते है, कोरोना जैसी वैश्विक महामारी एवं अन्य बिमारियों से बचने के लिये हमें निरंतर पेड-पौधों को लगाकर उनकी रक्षा करनी है।
इस अवसर पर उन्होने कोरोना में मुस्तैदी से डियूटीरत समस्त पुलिसकर्मियों उनके परिवारजनों पर कविता के माध्यम से अपनी बात कही।   
पुलिस अधीक्षक श्री गोस्वामी ने अपने संबोधन में बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम में गुरूद्वारा दाता बंदी छोड एवं फॉरेस्ट विभाग की टीम के सौजन्य से पीटीसी परिसर व स्कीम नं. 140 के समीप स्थित पीटीसी भूमि पर लगभग 10 हजार पौधो का रोपण करवाया जाना है। पीटीसी के लगभग 103 एकड भूमि को हरा-भरा करने में पूर्व के अधिकारियों का विशेष योगदान रहा है, परिसर में लगभग 90 वाटर रिचार्जर लगाये गये है एवं 02 सघन वन है । पक्षियों के लिये कृत्रिम घोसलें बनाये गये है। कॅुंए एवं बावडियों का जीर्णोध्दार कर उन्हे भी जीवित किया गया है। वर्ष 2017 में पीटीसी को ग्रीन हीरोंज के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है।

कार्यक्रम में वैश्विक कोरोना महामारी में निराश्रित, गरीब, एवं भूखें असहाय लोगों राहगीरों मजदूरों के लिये रोजाना 10 से 12 हजार फुड पैकेट हाइजैनिक रूप से तैयार कर सतत 47 दिनों तक लगभग 4 लाख 12 हजार फुड पैकेट दिन और रात मेहनत कर तैयार कर  वितरण करने वाले स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारीगण, पीटीसी कोरोना वारियर्स, युनिट चिकित्सक स्टॉफ, मैस संचालक, समाज सेवी संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि श्री पवन जैन खेल संचालक, पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा प्रदान किये गये।
पौधारोपण में विशेष रूचि रखने वाले एवं अपनी अतुलनीय सेवाऐं देने वाले गुरूद्वारा दाता बंदी छोड के श्री लक्खा सिंह एवं युनिट चिकित्सक श्री प्रदीप जोशी को मुख्य अतिथि द्वारा श्रीफल, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम में नालंदा एवं आर्यावर्त के समीप मुख्य अतिथि श्री पवन जैन खेल संचालक, पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र पीटीसी पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा पौधों का रोपण किया गया।
मंच संचालन उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान ने किया एवं आभार प्रदर्शन उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी (नारकोटिक्स) गुरूद्वारा दाता बंदी छोड की टीम, एवं समस्त उप पुलिस अधीक्षक, रक्षित निरीक्षक, सुबेदार सहित समस्त स्टॉफ अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।


















No comments:

Post a Comment