Friday, July 17, 2020

पीटीसी इंदौर में तीन दिवसीय प्रिवेंशन एवं इन्वेस्टिगेशन आॅफ फाइनेंशियल फ्राड/क्राइम्स इवाॅल्यूशन आॅफ फ्राॅड संबंधी आॅनलाइन वेबिनार संपन्न
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा कांफ्रेंस हाॅल में पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी की उपस्थिति में दिनांक 15 से 17 जुलाई 2020 तक तीन दिवसीय आॅनलाइन वेबिनार जो कि प्रिवेंशन एवं इन्वेस्टिगेशन आॅफ फाइनेंशियल फ्राड, आईटीएक्ट एवं रिसेंट अमेंडमेंट संपन्न हुआ।
पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा वेबिनार में जुडे मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के प्रतिभागियों को बधाई शुभकांमनाॅए दी, साथ ही आॅनलाईन वेबिनार के माध्यम से आपकों जो महत्वपूर्ण विषय संबंधी एक्सपर्टस द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, निश्चित ही आप सभी प्रतिभागियों के लिये यह कारगर सिध्द होगा, जिससे आप अपने कार्यक्षैत्र के दौरान बेहतर से बेहतर कार्य को कर सकेंगे।
आज दिनांक 17.07.2020 को आॅनलाईन वेबिनार में श्री अजय हाते (वेस्ट रीजनल एचडीएफसी बैंक), श्री शिव कुमार रामगिरी (रीजनल हेड इन्वेस्टिगेशन वेस्ट रीजनल, एचडीएफसी बैंक) द्वारा प्रिवेंशन एवं इन्वेस्टिगेशन आॅफ फाइनेंशियल फ्राड, आईटीएक्ट एवं रिसेंट अमेंडमेंट आॅन लाईन बैंकिंग संबंधी समस्त जानकारियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया।
आॅनलाईन वेबिनार में सायबर एक्सपर्ट सायबर सेल पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह, श्री अनुज अग्रवाल (चेयरमेन सेन्टर फॅार रिसर्च आॅन सायबर क्राइम एण्ड सायबर लाॅ, दिल्ली), द्वारा प्रिवेंशन एवं इन्वेस्टिगेशन आॅफ फाइनेंशियल फ्राड, आईटीएक्ट एवं रिसेंट अमेंडमेंट आॅन लाईन बैंकिंग संबंधी समस्त जानकारियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया।
प्रतिभागियों द्वारा संबंधित विषयों के एक्सपर्टस से विषय संबंधी कई प्रश्न किये जिनका उत्तर एक्सपर्टस द्वारा संबंधित प्रतिभागियों को दिया गया।
आॅनलाईन वेबिनार कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद सोनकर, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार तालान, उप पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर प्रसाद चैबे, उप पुलिस अधीक्षक श्री विनोद बघेल, रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह एवं पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के समस्त प्रतिभागीगण उपस्थित रहें ।






No comments:

Post a Comment