Friday, March 8, 2019

अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
    अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डेली कॉलेज (बिजनेस मैनेंजमेंट) इंदौर द्वारा पीटीसी में कार्यरत महिला शासकींय सेवकों के सम्मान हेतु पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी (भा.पु.से.) पीटीसी इंदौर के पर्यवेक्षण मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें इकाई की अति. पिलस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया एवं इकाई के समस्त महिला शासकीय सेवकगण उपस्थित थी। इस मौके पर सर्वप्रथम केक काटा गया । तत्पश्चात बीबीए फर्स्ट ईयर स्टूडेंट ऑफ डेली कॉलेज इंदौर द्वारा पीटीसी महिला अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मान स्वरूप उन्हें पुष्प प्रदान किये गयें एवं अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी गई। डेली कॉलेज (बिजनेस मैनेंजमेंट) इंदौर द्वारा अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस 2019 की थीम का नाम बैंलेंस ऑफ बेटर दिया गया। 
    इस अवसर पर निरीक्षक श्री धैर्यशील येवले द्वारा महिलाओं के सम्मान मे बनाई गई कविता का पाठन किया गया । अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा कार्यक्रम मे सम्मिलित समस्त महिलाओं को बधाई दी गई । आभार प्रदर्शन इकाई की अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन सुश्री अनुश्री चटर्जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर डेली कॉलेज के श्री मयूरध्वज सिंह (एडमिनिस्ट्रेट), सोनल सिसौदिया (फैकल्टी), नितिका श्रीवास्तव (फैकल्टी), नम्रता कपूर (फैकल्टी), राजेश सोनी (अकाउंट डिर्पाटमेंट), बीबीए फर्स्ट ईयर स्टूडेंट ऑफ डेली कॉलेज, एवं पीटीसी के अन्य  शासकीय अधिकारी/कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।










No comments:

Post a Comment