Tuesday, March 19, 2019

इकाई में सैनिक सम्मेंलन सम्पन्न
दिनांक 18.03.2019 को इकाई में सैनिक सम्मेंलन का आयोजन बाॅस्केटबाल ग्राउंड पर किया  गया । श्री तुषार कांत विघार्थी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्वप्रथम नवआरक्षकों को संबोधित कर बताया गया कि पीटीसी इंदौर की अपनी अलग पहचान है । आप सभी नवआरक्षकों ने इंडोर-आउटडोर ट्रेनर्स से जो ट्रेनिंग प्राप्त की है, उसका उत्कृष्ट स्तर पर प्रदर्शन आपको अपनी डयूटीओं में, अपने-अपने पोस्टिंग जिलों में देना है। आपको अपना टर्नआउट, अच्छा रखना है। अपने दिये हुए कार्य को ईमानदारी से करें, डियूटी के दौरान अपना व्यवहार अच्छा रखें, जिससे समाज मे पुलिस की छवि अच्छी बनें। पुलिस विभाग को उसके ड्रेस कोड की आधार पर आसानी से पहचान लिया जाता है। डयूटी अच्छी तरह से करे, शराब का सेवन न करे । पब्लिक से डयूटी के दौरान अभद्रता, गाली-गलौच ना करें क्योंकि मीडिया के द्वारा इसका अच्छा संकेत नही जाता है। इससे पुरे पुलिस फोर्स की बदनामी होती है । आरक्षक पुलिस विभाग का आधार स्तंभ है। आने वाली रंगपंचमी डयूटी में आप दिये हुये कार्य को ईमानदारी मेहनत एवं लगन से करे। जनता से अच्छा व्यवहार करे। ट्रेफिक व्यवस्था में हेलमेट, तीन सवारी, एवं पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाहियों मे हम जो जनता से सवाल-जवाब करते है, उसमे सर्वप्रथम हमें भी उन सभी बातों का ट्रेफिक के सारे रूल्स को फालो करना है उसका पालन करना है। ताकि पब्लिक में एक अच्छा संदेश जाये। नव आरक्षकों द्वारा अपनी-अपनी समस्याॅओ से अवगत करवाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को हल करने संबंधी दिशा-निर्देश दिये गये। अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा नव आरक्षकों को बताया गया कि आप अपनी डयूटी में आपका समर्पण दिखना चाहिये, अपनी डयूटी पीरियड में आप अपना सर्वश्रैष्ठ देवें। अपनी डयूटी को पूरी कर्तव्यपरायणता, जोश, एवं जज्बें, ईमानदारी के साथ करेंगे। पीटीसी का नाम रोशन करेंगे। यही आपके उत्कृष्ट प्रक्षिशण का परिणाम है । मंच संचालन उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) श्री सुनील कुमार तालान ने किया। सम्मेलन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, समस्त उप पुलिस अधीक्षक, एडीपीओ, रक्षित निरीक्षक, एवं स्टाॅफ अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।




No comments:

Post a Comment