Wednesday, May 29, 2024

 

दिनांक01/07/2024 से प्रारंभ होने वाले नवीन कानूनों के बारे में पीटीसी इन्दौर विवेचकों को कर रहा है प्रशिक्षित।

 पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव की ड्यूटियों से फुर्सत मिलते ही पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर की पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल के मार्गदर्शन में दिनांक 20/05/2024 से तीन-तीन दिवस के प्रशिक्षण सत्र प्रधान आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक के विवेचकों के लिए लगातार आयोजित किये जा रहे हैं। अभी तक आयेजित किये गये तीन सत्रों में पीटीसी इन्दौर के प्रशिक्षकों की टीम जिला अलीराजपुर एवं जिला धार में जाकर दोनो जिलों के पुलिस कंट्रोल रूम में विवेचकों को न्यू क्रिमिनल लॉ-2023 जो कि दिनांक 01/07/2024 से लागू होने वाला है के संबंध में प्रशिक्षण दे रही है। पीटीसी इन्दौर के कांफ्रेंस हॉल में हाईब्रिड मोड

(ऑफलाईनऑनलाईन) से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।दिनांक20/05/2024 से आज 29/05/2024 तक इन्दौर नगरीय जिले के कुल 289 एवं इन्दौर ग्रामीण के कुल 187 तथा जिला धार के कुल 148 एवं अलीराजपुर के कुल 114 जिला झाबुआ के कुल 97 विवेचना अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है। पीटीसी इन्दौर में दिये जा रहे ऑफलाईन प्रशिक्षण के साथ-साथ ही ऑनलाईन मोड से जिला खरगौन के कुल 241, जिला खण्डवा के कुल 182, जिला बडवानी के कुल 239 एवं जिला बुरहानपुर के कुल 164 विवेचना अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया है । पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर की अति. पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण) श्रीमती सौम्या जैन एवं उपपुलिस अधीक्षक श्री राजीव त्रिपाठी के द्वारा लगातार प्रयास कर श्री अकरम शेख डीपीओ सीआईडी भोपाल ,श्री शिवभान सिंह ,श्री यू.एस. मौर्य ,सुश्री ज्योति आर्य, सहायक जिला अभियोजन अधिकारीगण एवं से.नि. डीपीओ श्री राजेन्द्र सिंह तोमर,डॉ. श्री जितेन्द्र सिंह तोमर ,वैज्ञानिक अधिकारी  FSL श्रीमती सुचिता पाण्डेय ,एवं श्रीमती प्रांजली शुक्ला सहायक पुलिस महानिरीक्षक एससीआरबी भोपाल से विवेचना अधिकारियों को न्यू क्रिमिनल लॉ, एफ.एस.एल. एवं सीसीटीएनएस,

आईसीजेएस संबंधी प्रशिक्षण कराया जा रहा है।,पुलिस मुख्यालय के निर्दशानुसार सभी विवेचकों की एल.एम.एस. से परीक्षा लेकर उन्हें प्रमाण पत्र भी आनलाईन दिये जावेगे, तीनों प्रशिक्षण सत्रों को सफलता पूर्वक संचालन कराने में संस्था के श्री आनन्द चौहान निरीक्षक तथा प्रशिक्षण में भूमिका निभाने वाले पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर के समस्त एडीपीओ गण

निरीक्षक गण एवं अन्य स्टाफ का  सराहनीय योगदान रहा है।अभी तक के  तीनों सत्रों में इन्दौर जोन के कुल - 1661 विवेचना अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।प्रत्येक सत्र के समापन से पूर्व  प्रतिभागियों से ऑनलाईन फीडबैक भी लिया जाता है,फीडबैक के आधार पर आगामी सत्रों में लगातार सुधार किये जा रहे हैं,पीटीसी इन्दौर के द्वारा पूर्व में भी इन्दौर जोन के समस्त निरीक्षक,उपपुलिस अधीक्षक,एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को भी दो-दो दिवस के प्रशिक्षण सत्र में न्यू क्रिमिनल लॉ -2023 के संबंध में प्रशिक्षित किया जा चुका है। 











Friday, May 17, 2024

 विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अनुराधा शंकर के द्वारा बदलते सामाजिक परिप्रेक्ष्य में पुलिस की भूमिका पर पुलिस अधिकारियों को किया संबोधित।

श्रीमती अनुराधा शंकर (भा.पु.से.) विशेष पुलिस महानिदेशक

(प्रशिक्षण) भोपाल विगत पाँच वर्षों से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण का कार्य कर रही थी।दिनांक 01/05/2024 से उन्हें मध्य प्रदेश शासन द्वारा विशेष पुलिस महानिदेशक

(प्रशिक्षण) के पद पर पदोन्नत किया गया है। पदोन्नत उपरांत श्रीमती अनुराधा शंकर का पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर में यह प्रथम भ्रमण है ।

    एक दिवसीय सेमीनार का विधिवत उद्घाटन श्रीमती अनुराधा शंकर के द्वारा आमंत्रित अतिथियों एवं पीटीसी इन्दौर के समस्त शासकीय सेवको की गरिमामयी उपस्थिति में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।

         विशेष पुलिस महानिदेशक के प्रथम भ्रमण के अवसर पर श्रीमती हितिका वासल पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर के मार्गदर्शन में श्रीमती अनुराधा शंकर के स्वागत एवं सम्मान में एक संक्षिप्त आयोजन पीटीसी इन्दौर के शासकीय सेवकों के द्वारा आयोजित किया गया,इस आयोजन में 

श्री अनुराग पुलिस महानिरीक्षक(ग्रामीण) इन्दौर , श्री अमित सिंह अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दोर नगरीय ,

श्री निमिष अग्रवाल पुलिस उपमहानिरीक्षक

(ग्रामीण) रेंज इन्दौर एवं श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया सेनानी 15 वीं वाहिनी ,विसबल इन्दौर, एवं संस्था प्रमुख श्रीमती हितिका वासल पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर के द्वारा विशेष पुलिस महानिदेशक के स्वागत एवं सम्मान में उद्बोधन दिया गया । 

        आयोजन में प्रबल जैन एवं ग्रुप के द्वारा ओडिसी एवं कथक नृत्य ,महिला पुलिस आरक्षकों द्वारा कालवेलिया नृत्य,एवं पुरूष आरक्षकगण द्वारा भगोरिया समूह नृत्य तथा पीटीसी स्टाफ द्वारा समूह गायन  का शानदार प्रदर्शन किया गया। 

        श्रीमती अनुराधा शंकर विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के द्वारा बदलते सामाजिक परिप्रेक्ष्य में पुलिस की भूमिका पर प्रभावी एवं अनुकरणीय उद्बोधन पीटीसी इन्दौर के सभी शासकीय सेवकों को आगामी प्रशिक्षण सत्रों के सफल संचालन हेतु मार्गदर्शन दिया गया, आयोजन उपरांत श्रीमती हितिका वासल पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर के द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती अनुराधा शंकर को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया,

       आयोजन में उपरोक्त अतिथियों के अलावा इंदौर नगरीय पुलिस के DCP श्री विनोद कुमार मीणा

 जोन 1,श्री अभिनव विश्वकर्मा जोन- 2 ,

श्री ऋषिकेश मीना 

जोन 4 भी उपस्थित रहे।

        आयोजन में पधारे हुए सभी अतिथियों का श्रीमती सौम्या जैन अति. पुलिस अधीक्षक पीटीसी इन्दौर के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।