Tuesday, April 2, 2024

 श्रीमती हितिका वासल ने पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण किया ।

श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया दिनांक 08/05/2023 से पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर में पदस्थ थी। जिनका स्थानांतरण म. प्र. शासन गृह विभाग के द्वारा दिनांक 15/03/2024 को सेनानी 15 वी. वाहिनी इन्दौर के पद पर होने से आज 01/04/2024 को स्थानांतरण पर नवागत पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल को पदभार सौंपकर कार्यमुक्त हुई ।
श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया को संस्था की ओर से श्रीमती सौम्या जैन अति. पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं अन्य सभी शासकीय सेवको के द्वारा तक्षशिला कांफ्रेस हॉल में सादे समारोह में गरिमामयी विदाई देकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
नवागत पुलिस अधीक्षक श्रीमती हितिका वासल जो कि वर्ष 2017 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी है एवं पूर्व में भी पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर में दिनांक 03/02/2022 से दिनांक 27/03/2023 तक पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ रह चुकी हैं। उन्हें पुनः पुलिस अधीक्षक बनने पर श्रीमती सौम्या जैन अति. पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक बधाई देकर स्वागत किया गया।संस्था की ओर से विदाई एवं स्वागत समारोह श्रीमती सौम्या जैन अति.पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में श्री राजीव त्रिपाठी ,श्री अनिल वर्मा,श्रीमती गीता चौहान,श्रीमती राममूर्ति शाक्य, उपपुलिस अधीक्षकगण एवं समस्त एडीपीओ एवं संस्था के स्टॉफ के द्वारा रखा गया। 






No comments:

Post a Comment