Thursday, September 21, 2023

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इन्दौर को मिला राष्ट्रीय स्तर पर FICCI AWARD FOR THE BEST PRACTICES IN SMART POLICING 2022

इन्दौर शहर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है इसी कडी मे पुलिस प्रशिक्षण महाविदयालय इन्दौर ने राष्ट्रीय स्तर पर FICCI AWARD FOR THE BEST PRACTICES IN SMART POLICING 2022 प्राप्त कर शहर को गौरवांवित किया है। उक्त अवार्ड फ़िक्की,नई दिल्ली द्वारा संस्था को दिनांक 15/09/2023 को पुलिस अधीक्षक श्रीमती यांगचेन डोलकर भूटिया पीटीसी इन्दौर को प्रदान किया गया। पीटीसी, इंदौर द्वारा एक पहल की गई है, वात्सल्य बच्चों के लिए प्रदेश मे पुलिस ट्रेनिंग कालेज इन्दौर मे पहला प्रयोग है। महिला प्रशिक्षुओं के लिए वात्सलय नामक छात्रावास का भी संचालन किया जा रहा है प्रशिक्षुओं प्रशिक्षण के दायित्व के साथ अपने बच्चों का भी ध्यान रख सकती है किलकारी नामक क्रेच का भी संचालन किया जा रहा है किलकारी झुलाघर मे बच्चों के खेलने एवं प्रारंभिक शिक्षा से जुडी सामाग्री की समस्त व्यवस्थाऐ कि गई है, इसमे बच्चों की देखभाल के लिए केयरटेकर भी रखी गई है। प्रशिक्षुओं के बच्चे, पीटीसी के पुलिस कर्मचारियों और आम जनता  के बच्चों को  भी "किलकारी" में प्रवेश दिलाया जा सकता हैं। पुलिस प्रशिक्षण महाविदयालय,इन्दौर राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड प्राप्त करने वाला मध्यप्रदेश का पहला प्रशिक्षण संस्थान है।


 

No comments:

Post a Comment