Thursday, August 17, 2023

पुलिस मुख्यालय भोपाल की प्रशिक्षण शाखा के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2023 फेस-2 चुनाव प्रशिक्षण इन्दौर जोन के समस्त जिलों ,रेल इकाई,विसबल वाहिनियों में पदस्थ निरीक्षकों एवं राजपत्रित अधिकारियों के लिए पुलिस प्रशिक्षण महाविधालय इन्दौर में आज दिनांक 17/08/2023 से 20/08/2023 तक 04 दिवसीय प्रशिक्षण श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया गया ।

     प्रशिक्षण के प्रारंभिक सत्र में श्री मकरंद देउस्कर पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस इन्दौर  के द्वारा प्रातः 10.30 बजे प्रशिक्षण सत्र का औपचारिक उद्घाटन कर आदर्श आचार संहिताके संबंध में प्रशिक्षण हेतु विभिन्न जिलों से आये हुए प्रतिभागी अधिकारी जिनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक-03,उपपुलिस अधीक्षक-14,निरीक्षक-60,एवं उपनिरीक्षक-02 कुल 79 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया ।

    प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन संबंधी  मुख्य कानूनी प्रावधान ,अति संवेदनशील एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों का चिन्हांकन एवं उक्त क्षेत्रों में सुरक्षाबल एवं संसाधनों का नियोजन एसएसटी,फ्लांईग स्काट,ईवीएम की सुरक्षा ,सेक्टर मोबाईल,अंर्तराज्यीय सीमा पर चेकपोस्ट व समन्वय व्यवस्था तथा चुनाव के दौरान क्या करें ,क्या न करें के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण निर्वाचन आयोग के मास्टर ट्रेनर तथा पुलिस विभाग के विभिन्न स्तर के अधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन शाम तक दिया जावेगा । 











 

No comments:

Post a Comment