Monday, May 15, 2023

 

पुलिस प्रशिक्षण महाविघालय इंदौर में पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं बी.पी. एंड आर.डी के मार्गदर्शन में चयनित पुलिस अधिकारियों को विशेष पुलिस अनुसंधान अधिकारियों के रूप में प्रशिक्षित करने के लिये इन्वेस्टिगेशन ऑफ मर्डर/होमोसाइड केस के विषय पर उपनिरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर तक के अधिकारियों के अनुसंधान की दक्षता बढ़ाने के लिये 05 दिवसीय सेमीनार दिनांक 15/05/23 से 19/05/23 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे ।

                   उपरोक्त सेमीनार में प्रथम दिवस अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) अनुराधा शंकर मैडम द्वारा ऑन-लाईन अपना मार्गदर्शन दिया, इस दौरान नवागत पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण महाविघालय इंदौर एवं सेवानिवृत्त डायरेक्टर श्री अशोक शर्मा मेडिको लीगल इंस्टीटयूट भोपाल उपस्थित रहे ।

                   पुलिस अधीक्षक महो0 यागचेन डोलकर भुटिया (भा.पु.से), अति0 पुलिस अधीक्षक महो0(प्रशि0) सौम्या जैन एवं श्री अशोक शर्मा सेवानिवृत्त डायरेक्टर मेडिको लीगल इंस्टीटयूट भोपाल ने अपने उदबोधन में बताया कि समस्त प्रतिभागी कार्यशाला के माध्यम से इस गंभीर विषय पर अपनी दक्षता बढ़ायें । प्रशिक्षण के दौरान हत्या जैसे गंभीर अपराध, मर्ग, संदेहास्पद मृत्यु, पानी में डूबने से होने वाली मृत्यु, जलने से दम घुटने से होने वाली मृत्यु के दौरान विशेष पुलिस अनुसंधान अधिकारी की प्राथमिकताएं प्रथम सूचना, आग्नेय शस्त्र, डी.एन.ए परीक्षण, फिंगर प्रिंट, मृत्यु का प्रकार, अनुसंधान के दौरान साक्ष्य संकलन, न्यायालयीय प्रक्रिया के दौरान अनुसंधान में की जाने वाली त्रुटियॉ को कैसे दूर कर दक्षता प्राप्त करें, इस संबंध में प्रशिक्षण दिया जाना है । 05 दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान पुलिस विभाग की विभिन्न ईकाई व गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल व बेलैस्टिक सांइटिफिक ऑफिसर सी.एफ.एस.एल. सी.बी.आई नई दिल्ली व डी.एन.ए एफ.एस.एल सागर, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट इंदौर जोन, फोरिंसिंक एक्सपर्ट सी.डी.टी.आई गाजियाबाद सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर एस.सी.एम.यू. भोपाल एवं प्रिसिंपल जज सीहोर द्वारा व्याख्यान दिये जाएंगे ।

 









No comments:

Post a Comment