Tuesday, August 16, 2022

                                                     स्वतंत्रता दिवस पर पीटीसी इंदौर में

साहसिक कार्यक्रम आयोजित

75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के नालंदा प्रशासनिक भवन एवं परेड ग्राउंड पर पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हितिका वासल द्वारा ध्वजारोंहण किया एवं गार्ड द्वारा सलामीं दी गई । ध्वजारोंहण के पश्चात राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया।

पुलिस अधीक्षक पीटीसी श्रीमती हितिका वासल द्वारा समस्त स्टाॅफ/नवआरक्षकों को बधाई शुभकांमनाऐ देते हुए कहा कि हम देशहित को सर्वोपरि रखते हुये अपना कार्य करना सुनिश्चित करेंगें। आज का दिन हमारे लिये गौरव एवं सम्मान का दिन भी है।

इस अवसर पर स्टाफ अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति प्रत्र से सम्मानित किया गया साथ ही नवआरक्षकों द्वारा उत्कृष्ट परेड आयोजन पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार टोली कमांडरो को दिये गये।

रचनात्मक एवं साहसिक गतिविधियों में साइलेंट ड्रिल नारायण गुरूंग रायफल रिफलेक्शन दिनेश रायपुरया एवं साहसिक प्रदर्शनों का चंदन धुमकेती द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की टीम बनाकर हैरत अंगेज प्रदर्शन किया गया महिला प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रंगा रंग संस्कृतिक प्रोग्राम भी आयोजित किया गया। 






















No comments:

Post a Comment